डीएनए हिंदी: Akshay Kumar Gave Up Canada Citizenship: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दिनों अपनी फिल्म 'सेल्फी' (Selfiee) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. वहीं, इस बीच उन्होंने एक बड़ा फैसला ले डाला है. अक्षय कुमार ने कनाडा की नागरिकता छोड़ दी है. उन्होंने लेटेस्ट इंटरव्यू में इस बात की जानकारी दी है. अक्षय ने कहा है कि भारत उनके लिए सबकुछ है. उन्होंने इंटरव्यू उन लोगों को भी जवाब दिया है जिन्होंने कनाडा की नागरिकता को लेकर खरी- खोटी सुनाई थी. अक्षय कुमार ने बताया है कि उन्होंने सालों पहले कनाडा की नागरिकता आखिर क्यों ली थी.
Akshay Kumar ने क्यों लिया था Canada जाने का फैसला
दरअसल, अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फिल्म 'सेल्फी' के प्रमोशन के लिए इंटरव्यूज दे रहे हैं. ऐसे ही एक इंटरव्यू के दौरान अक्षय कुमार ने कनाडा की नागरिकता पर उठ रहे सवालों पर जवाब दिया है. उन्होंने इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में कहा- 'मुझे बहुत बुरा लगता है जब लोग मेरी नागरिकता पर सवाल उठाते हैं और बिना पूरी बात जाने कनाडा की नागरितका को लेकर मुझे खरी- खोटी सुनाते हैं'. उन्होंने बताया कि 1990 में जब वो करियर में फ्लॉप फिल्मों की वजह से बुरे दौर से गुजर रहे थे जब उन्होंने कनाडा जाने का फैसला किया था.
ये भी पढें- Akshay Kumar ने तोड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड, फिल्म हिट कराने के चक्कर में किया ऐसा अनोखा कारनामा
Flop Films से थे परेशान
अक्षय ने कहा 'फ्लॉप फिल्मों की वजह से मैं परेशान था. मुझे काम करना था और परेशान हालत मैं अपने कनाडा में रह रहे एक खास दोस्त के पास गया. उस दोस्त ने मुझे कनाडा आ जाने की सलाह दी थी. मैंने उसी वक्त कनाडा नागरिकता के लिए आवेदन दिया और मुझे सिटीजनशिप मिल गई'.
ये भी पढें- Salman Khan Akshay Kumar ने दिल्ली की शादी में किया धमाकेदार डांस, वीडियो देख लोग बोले 'पैसा क्या करवाता है'
बदवाने दे दिया पासपोर्ट
अक्षय कहते हैं कि खुशकिस्मती से लगातार 15 फ्लॉप फिल्मों के बाद मुझे दो अच्छी फिल्में मिली और ये फिल्म सुपरहिट हो गईं. मेरे उसी दोस्त ने मुझे वापस भेजा और कहा कि फिर से काम शुरू करो. मैं करियर में बिजी हो गया और भूल गया कि मेरा पासपोर्ट कहां है. मैंने इस बारे में लंबे समय तक नहीं सोचा था लेकिन अब मैंने बदलवाने के लिए दे दिया है'.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.