डीएनए हिंदी: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दिनों अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में हैं. इस साल उनकी 4 फिल्में रिलीज हुईं पर एक भी कमाल नहीं दिखा पाई है. इसके अलावा वो एक पॉपुलर तंबाकू ब्रैंड विमल के लिए विज्ञापन करने को लेकर भी सोशल मीडिया यूजर्स पर काफी ट्रोल किए गए थे. इसी बीच अक्षय का एक और ऐड सुर्खियों में आ गया है जिसको लेकर लोगों का कहना है कि वो दहेज प्रथा को बढ़ावा दे रहे हैं. गौर करने वाली बात ये है कि खुद केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने इस ऐड को शेयर किया था.
दरअसल हाल ही में अक्षय कुमार का रोड सेफ्टी के मुद्दे से जुड़ा एक ऐड सामने आया था. इस ऐड में एक्टर ने लोगों से सड़कों पर सफर करते वक्त सुरक्षा का ध्यान रखने के लिए एक खास संदेश जारी किया था. इस ऐड को लेकर केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने अक्षय कुमार का आभार भी माना था. इस ऐड के जरिए अक्षय कुमार ने सीट बेल्ट और एयरबैग की जरूरतों की तरफ लोगों का ध्यान दिलाया था पर दहेज प्रथा को लेकर ये ऐड विवादों में आ गया.
.
इस ऐड में एक लड़की की शादी के बाद विदाई को दिखाया रहा है. लड़की के पिता गिफ्ट में कार देते हैं इसे देख पुलिस के रोल में नजर आ रहे अक्षय कुमार आते हैं और वो पिता को बताते हैं कि इस गाड़ी में 6 एयरबैग नहीं. ऐसे में बेटी रोएगी नहीं तो क्या हंसेगी. इसके बाद पिता उसे 6 एयरबैग वाली गाड़ी गिफ्ट करता है और बेटी हंसने लगती है. इसमें अक्षय कुमार कार एयरबैग्स की अहमियत को बताने की कोशिश करते हैं पर ये मुद्दा कहीं और ही पहुंच गया. लोग इसे दहेज प्रथा को बढ़ावा देने वाला बता रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Akshay Kumar: किसानों से लेकर Pulwama में शहीद जवानों के परिवार की मदद तक, दरियादिली के लिए मशहूर हैं खिलाड़ी कुमार
ऐड को देखे के बाद सोशल मीडिया पर लोग इसे काफी ट्रोल कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि ये ऐड कहीं ना कहीं दहेज प्रथा को बढ़ावा दे रहा है. लोग अक्षय के साथ ही साथ नितिन गडकरी पर भी दहेज प्रथा को बढ़ावा देने का आरोप लगा रहे हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.