डीएनए हिंदी: इन दिनों बॉलीवुड से लेकर साउथ तक कई बड़ी फिल्मों को लेकर जबरदस्त चर्चाएं हैं. कई फिल्मों की शूटिंग चल रही है तो कई रिलीज के लिए तैयार हैं. इन सबके बीच हाल ही में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की आने वाली फिल्म 'मिशन रानीगंज' (Mission Raniganj) जबरदस्त सुर्खियों में आ गई है. ओमजी 2 के बाद अक्षय अपनी एक नई फिल्म लेकर आने वाले हैं, जिसका पहला लुक (Mission Raniganj First Look) उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया है. इस फिल्म में अक्षय कुमार एक सच्ची घटना भयावह की कहानी सुनाएंगे जो 1989 में हुई थी.
Akshay Kumar ने शेयर किया फिल्म का फर्स्ट लुक
अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक मोशन पोस्ट शेयर किया है, 'मिशन रानीगंज' के इस पोस्टर में दिख रहा है कि कई मजदूर एक माइन में फंसे हैं और उन्हें बचाने वाले रियल लाइफ हीरो के रोल में दिख रहे हैं अक्षय कुमार. 350 फीट गहरी इस माइन में 65 मजदूर मदद की गुहार लगा रहे हैं. फर्स्ट लुक में अक्षय ने स्ट्राइप्ड शर्ट और लाल रंग की पगड़ी पहनी हुई है. वो ऊपर की तरफ देखते हुए मजदूरों को बचाने की प्लानिंग कर रहे हैं. यहां देखें अक्षय की इस फिल्म का मोशन पोस्टर-
ये भी पढ़ें- Chandrayaan 3 पर फिल्म बनाने का हुआ ऐलान, Akshay Kumar बनेंगे ISRO वैज्ञानिक?
कल आएगा टीजर
इस फर्स्ट लुक के जरिए अक्षय कुमार ने ऐलान किया है कि 'मिशन रानीगंज' का टीजर कल यानी 7 सितंबर को रिलीज किया जाएगा. उन्होंने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा- '1989 में एक शख्स ने वो कर दिया जो नामुमकिन था! देखें भारत के सच्चे हीरो की कहानी #MissionRaniganj में, ये फिल्म 6 अक्टूरबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है'.
ये भी पढ़ें- ओटीटी पर देख सकेंगे ओह माय गॉड 2 का 'अनकट' वर्जन, मेकर्स ने किया बड़ा खुलासा
क्या है सच्ची घटना?
बता दें कि 1989 में एक भयावह घटना हुई थी जिसमें कोएले की एक खान में 65 मजदूर काम कर रहे थे. इस दौरान इस माइन में अचानक बाढ़ आ गई और 65 मजदूर फंस गए, जिनमें से कुछ की मौत भी हो गई थी. ये मजदूर 6 घंटों तक फंसे रहे. इन मजदूरों की जान रियल लाइफ हीरो इंजीनियर जसवंत सिंह गिल ने बचाई थी.