डीएनए हिंदी: बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के दिन शायद कुछ अच्छे नहीं चल रहे हैं. उनकी एक के बाद एक फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हो रही हैं. वहीं अब उनकी मच अवेटेड फिल्म ‘राम सेतु’ एक बार फिर सुर्खियों में आ गई है. इस बार ये फिल्म कानूनी विवादों में घिर गई है. बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी (Subramanian Swamy) ने अक्षय कुमार को कानूनी नोटिस भेजने की बात कही है. फिल्म में कथित तौर पर राम सेतु (Ram Setu) के मुद्दे को गलत तरीके से पेश करने के लिए ये नोटिस भेजा गया है.
बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने फिल्म राम सेतु के मेकर्स और एक्टर अक्षय कुमार पर फिल्म में राम सेतु के मुद्दों को ‘झूठा चित्रित’ करने का आरोप लगाया. बीजेपी नेता ने ट्वीट कर कहा कि वो फिल्म के निर्माताओं से मुआवजे की भी मांग करेंगे. उन्होंने अपने एक ट्वीट में लिखा- 'मैं अक्षय कुमार और कर्मा मीडिया को उनकी फ़िल्म में राम सेतु मुद्दे को गलत तरीके से दिखाए जाने को लेकर कानूनी नोटिस भेज रहा हूं.'
इसके अलावा स्वामी ने एक और ट्वीट कर लिखा- 'अगर अक्षय कुमार विदेशी नागरिक हैं, तो हम मांग करेंगे कि उन्हें गिरफ्तार किया जाए और जिस देश ने उन्हें गोद लिया है, वहां उन्हें वापस भेजा जाए.'
बता दें कि इस फिल्म में अक्षय के अलावा जैकलीन फर्नांडीज और नुसरत भरूचा भी लीड रोल में हैं. फिल्म की शूटिंग अयोध्या और रामेश्वरम समेत कई लोकेशन पर हुई है. फिल्म को अभिषेक शर्मा ने डायरेक्ट किया है. ये एक आर्कियोलॉजी पर आधारित फिल्म है जो राम सेतु पुल की प्रकृति की जांच करने के लिए काम कर रही है ताकि ये पता लगाया जा सके कि ये एक मिथक है या वास्तविकता. ये फिल्म 24 अक्टूबर 2022 को रिलीज होगी.
ये भी पढ़ें: Ram Setu अब OTT पर नहीं बल्कि थिएटर्स में होगी रिलीज, जानिए मेकर्स ने क्यों लिया ये फैसला
कुछ समय पहले राम सेतु का पोस्टर रिलीज हुआ था जिसको लेकर भी अक्षय कुमार सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल हुए थे. इस पोस्टर में अक्षय गुफा नुमा एक जगह पर खड़े हैं और अपने हाथ में मशाल लिए कुछ देखने की कोशिश कर रहे हैं. उनके साथ खड़ी जैकलीन के हाथ में भी टॉर्च है. यूजर्स ने एक साथ टॉर्च और मशाल देखकर एक्टर्स को खूब ट्रोल किया था.
ये भी पढ़ें: Akshay Kumar की फिल्म Ram Setu का पहला पोस्टर आउट, कर दिया रिलीज डेट का ऐलान
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.