Akshay Kumar ने पान मसाला एड पर तोड़ी चुप्पी, कहा-फर्जी खबरों में रुचि रखते हैं तो...

ज्योति वर्मा | Updated:Oct 10, 2023, 07:56 AM IST

Akshay Kumar: अक्षय कुमार

अक्षय कुमार(Akshay Kumar) का दो दिनों से पान मसाला का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसपर हाल ही में एक्टर ने चुप्पी तोड़ी है और इसे फेक न्यूज बताया है.

डीएनए हिंदी: अक्षय कुमार(Akshay Kumar) बीते दो दिनों अपने पान मसाला एड को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. सोमवार 9 अक्टूबर को सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार का पान मसाला के एड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में उनके साथ शाहरुख खान(Shah Rukh Khan) और अजय देवगन(Ajay Devgan) भी नजर आ रहे हैं. इस दौरान तीनों ही कलाकार उस पान मसाला का प्रचार करते हुए दिख रहे हैं. हालांकि इस वीडियो के वायरल होने के बाद अक्षय कुमार को वापस से जमकर ट्रोल किया गया है. वहीं, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को लेकर हाल हा में अक्षय ने रिएक्ट किया है.  

दरअसल, सोमवार को शाहरुख खान, अजय देवगन और अक्षय कुमार वाले एक पान मसाला ब्रांड का नया विज्ञापन वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद अक्षय कुमार के फैंस उनसे खासा नाराज हो गए हैं. क्योंकि बीते साल आलोचनाओं का सामना करने के बाद एक्टर ने अपने फैंस से माफी मांगी थी और इस एड को छोड़ने का भी वादा किया था. हालांकि अक्षय ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि यह विज्ञापन साल 2021 में बनाए गए थे और यह दावा करने वाले न्यूज पोर्टल की आलोचनाओं की है, जिसने ये कहा था कि अक्षय पान मसाला के ब्रांड एंबेसडर के रूप में वापस लौटे हैं. 

ये भी पढ़ें- पान मसाले के एड में फिर साथ आए Ajay Devgn, Shah Rukh और Akshay Kumar, वीडियो देखकर भड़के लोग

अक्षय ने पान मसाला एड को बताया फेक न्यूज

ट्विटर पर अक्षय कुमार ने एक पोस्ट शेयर किया है. जिसमें कहा गया था कि अक्षय कुमार पान मसाला के ब्रांड एंबेसडर के  रूप में लौट आए हैं. एक्टर ने इस खबर को रिट्वीट करते हुए लिखा- एंबेसडर के रूप में वापसी?अगर संयोग से आप फर्जी खबरों के अलावा बाकी चीजों में दिलचस्पी रखते हैं, तो यहां आपके लिए बॉलीवुड हंगामा के कुछ फैक्ट चेक हैं. ये एड 13 अक्टूबर 2021 को शूट किए गए थे. जब से मैंने सार्वजनिक रूप से ए बंद करने की घोषणा की है, तब से मेरा ब्रांड से कोई लेना देना नहीं है. वे कानूनी तौर पर पहले से शूट किए गए विज्ञापनों को अगले महीने के आखिर तक चला सकते हैं. शांत रहें और कुछ रियल न्यूज करें. 

ये भी पढ़ें- Mission Raniganj Box Office Collection: संडे की कमाई में अक्षय कुमार की फिल्म ने फुकरे 3 को दी मात, तीसरे दिन किया इतना कलेक्शन

फैंस ने यूं किया रिएक्ट

अक्षय कुमार के इस पोस्ट के बाद फैंस ने भी इस पर रिएक्ट किया है और खुशी जाहिर की है. एक यूजर ने लिखा- लेकिन एक जिम्मेदार व्यक्ति के रूप में आप अपने द्वारा लिया गया हर पैसा लौटा सकते थे और ब्रांज से अपने विज्ञापन न चलाने के लिए कह सकते थे. भले ही यह कानूनी रूप से संभव नहीं था. आपको एक एक पैसा किसी कैंसर अस्पताल को दान करना चाहिए था और युवाओं में नशे की लत को कम करने के लिए एक अभियान शुरू करना चाहिए था. वहीं, एक और यूजर ने लिखा- उनके पैसे लौटा दो और वे तुम्हें अपने एड में दिखाना बंद कर देंगे, सिंपल है. हालांकि कुछ यूजर्स ऐसे भी थे जो अक्षय कुमार का सपोर्ट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- थैंक्यू मेरे ट्वीट करने के बाद आपने क्लियर कर दिया और ऐसे झूठ और फेक खबर फैलाने वालों को एक्सपोज कर दिया. 

बीते साल अक्षय ने किया था पान मसाला एड

आपको बता दें कि बीते साल अक्षय कुमार एक पान मसाला के विज्ञापन में नजर आए थे, जिसके कारण उन्हें लगातार ट्रोल किया गया था. इन ट्रोल्स का सामना करने के बाद एक्टर ने सभी से माफी मांगी थी और ब्रांड से दूरी बना ली थी और एड न करने का वादा किया था. 

अक्षय कुमार की मिशन रानीगंज ने किया अच्छा परफॉर्म

वहीं, काम को लेकर बात की जाए तो 6 अक्टूबर को रिलीज उनकी फिल्म मिशन रानीगंज बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म कर रही है. फिल्म में वह जसवंत गिल के रोल में नजर आए है. साथ में परिणीति चोपड़ा भी उनकी पत्नी के रोल में दिखी है. इसके अलावा फिल्म का निर्देशन टीनू सुरेश देसाई ने किया है. फिल्म में अक्षय 65 कोयला खदान में फंसे मजदूर को बचाते हुए नजर आए हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

akshay kumar akshay kumar movies Akshay Kumar Pan Masala Controversy Akshay Kumar tweet Akshay Kumar News akshay kumar Pan masala Ad Akshay Kumar Shah Rukh Khan