लगातार फ्लॉप के बीच Akshay Kumar ने दिया Housefull 5 से जुड़ा बड़ा अपड़ेट, जानें पिछली 5 फिल्मों की हालत

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jun 30, 2023, 01:39 PM IST

Akshay Kumar Housefull 5 Release Date

Akshay Kumar को फ्लॉप फिल्मों का सामना करना पड़ा है. हालांकि, उन्होंने इसकी वजह से काम से ब्रेक नहीं लिया और Housefull 5 से जुड़ा बड़ा अपडेट शेयर कर दिया है.

डीएनए हिंदी: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) एक वक्त पर इंडस्ट्री की हिट मशीन कहे जाते थे. उनकी कोई भी आते ही ताबड़तोड़ कमाई कर ले जाती थी लेकिन पिछले कुछ समय से अक्षय को लगातार फ्लॉप का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि, वो इस फ्लॉप से घबराए नहीं हैं. वो एक के बाद एक अपनी नई फिल्मों क ऐलान करते दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने ओएमजी 2 के बाद अब अपनी अपकमिंग फिल्म 'हाउसफुल 5' (Housefull 5) को लेकर बड़ा अपडेट शेयर किया है, जिसे सुनकर फैंस खुशी से उछल पड़े हैं. अक्षय ने अपनी इस फिल्म का फर्स्ट लुक भी शेयर कर दिया है.

Housefull 5 से जुड़ा अपडेट है धमाकेदार

अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है और इस पोस्ट में उन्होंने 'हाउसफुल 5' की रिलीज डेट का ऐलान किया है. उन्होंने एक पोस्टर शेयर किया है, जिसमें लिखा है- 'साजिद नाडियाडवाला की हाउसफुल को डायरेक्ट कर रहे हैं तरुण मनसुखानी'. इस पोस्टर में 1, 2, 3, 4 के बाद 5 सुनहरे फॉन्ट में लिखा गया है. इसके साथ ही फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया गया है. अक्षय ने बताया है कि ये फिल्म 2024 में दिवाली के मौके पर रिलीज की जाएगी. ये खबर शेयर करते हुए फैंस से कहा 'पांच गुना पागलपन के लिए तैयार हो जाइए'. यहां देखें 'हाउसफुल 5' का पहला पोस्टर-

ये भी पढ़ें- Akshay Kumar ने लगातार पिट रही फिल्मों पर तोड़ी चुप्पी, देखें फ्लॉप मूवीज की पूरी लिस्ट

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

लगातार 3 Flop Films, एक सुपरहिट को तरसे Akshay Kumar

बता दें कि अक्षय कुमार की पिछली तीन फिल्में 'सेल्फी' 'सम्राट पृथ्वीराज' और 'बच्चन पांडे' बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई थीं. ये फिल्में 'डिजास्टर' लिस्ट में शामिल हुई थीं. इसके अलावा उन्हें 'सूर्यवंशी' के रूप में हिट मिली थी लेकिन इससे पहले रिलीज हुई 'बेल बॉटम' भी 'डिजास्टर' साबित हुई थी. अक्षय की आखिरी सुपरहिट फिल्म 'गुड न्यूज' थी, जो 2019 में रिलीज हुई थी. यानी अक्षय को अब एक सुपरहिट की सख्त जरूरती है. अक्षय अब तक अपनी तीन फिल्मों को ऐलान कर चुके हैं जिनमें 'छोटे मियां, बड़े मियां', 'ओएमजी 2' और 'हाउसफुल 5' शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- तो इस वजह से ट्विंकल खन्ना ने की थी अक्षय कुमार से शादी, सालों बाद राज से उठाया पर्दा

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.