आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म जिगरा (Jigra) 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म रिलीज के बाद से काफी ज्यादा चर्चा में है. दरअसल, इसको लेकर विवाद जारी है. बीते दिनों एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने और उसके बाद एक्ट्रेस दिव्या खोसला कुमार (Divya Khossla Kumar) ने जिगरा के कलेक्शन को फेक बताया था. इसके साथ ही दिव्या ने जिगरा को उनकी फिल्म सावी (Saavi) की कॉपी बताया था. इन सभी के बाद जिगरा की झोली में एक और विवाद शामिल हो गया है. फिल्म मैरी कॉम (Mary Kom) और शिवाय (Sivaay) में नजर आ चुके एक्टर बिजौ थंगजाम (Bijou Thaangjam) ने जिगरा की कास्टिंग टीम पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
दरअसल, कई हिंदी फिल्मों और वेब सीरीज में काम कर चुके बिजौ थंगजाम ने आलिया भट्ट की जिगरा के पीछे की कास्टिंग टीम पर अनप्रोफेशनल बर्ताव करने का आरोप लगाया है. उन्होंने ट्विटर पर पोस्ट कर लिखा- मैं इसे किसी एजेंडा या आरोप के साथ नहीं लिख रहा हूं. मैं सिर्फ इस वास्तविकता को शेयर करना चाहता हूं कि नॉर्थइस्ट के मेरे जैसे एक्टर्स के साथ अक्सर बड़े प्रोडक्शन हाउस किस तरह का बर्ताव करते हैं. उम्मीद है यह कुछ प्रकाश डालेगा कि हम किस चीज का सामना करते हैं.
नोट में लिखा- मैं यहां दिव्या खोसला कुमार की सावी की कथित नकल को लेकर जिगरा विवाद पर कूदने के लिए नहीं आया हूं, लेकिन मैं कुछ समय से जिगरा टीम के साथ अपने एक्सपीरियंस को गुप्त रख रहा हूं और शायद यहीं है बोलने का समय आ गया है. 2023 में मुझे उनकी कास्टिंग टीम ने एक भूमिका के लिए ऑडिशन देने के लिए संपर्क किया था. मैंने नवंबर के आखिर तक उनकी टाइमलाइन के साथ अपने टेप भेजे, कि दिसंबर में शूटिंग होगी, शानदार है ना? सिवाय इसके कि उन्होंने मुझे कभी भी शूटिंग की कोई निश्चित तारीख नहीं दी. फिर भी उन्होंने मुझे दिसंबर के पूरे महीने के लिए बुक कर लिया, यह उम्मीद करते हुए कि मैं किसी भी समय उनके लिए शूटिंग करने के लिए तैयार हो जाऊंगा. इंफाल, मणिपुर में रहते हुए, मैंने शुरू से ही यह साफ कर दिया था कि यात्रा की व्यवस्था करने की जरूरत होगी, लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ा.
उन्होंने आगे लिखा- पूरे महीने, मुझे कास्टिंग टीम के साथ संवाद करते हुए अंधेरे में छोड़ दिया गया था, लेकिन मुझे वास्तव में कब जरूरत होगी, इस बारे में कोई अपडेट नहीं मिला. आखिरी मैसेज मुझे 26 दिसंबर को मिला था, जिसमें लिखा था, वापस आने का इंतजार कर रहा हूं और उसके बाद पूरी तरह से चुप्पी. इस बीच मैं अन्य प्रोजेक्ट्स से चूक गया क्योंकि मैं उनके आगे बढ़ने का इंतजार कर रहा था, लेकिन निश्चित रूप से मुझे समझ नहीं आया कि बड़े प्रोडक्शन हाउस कैसे काम करते हैं, डायरेक्टर अनडिनायबल टैलेंट है, लेकिन जिस तरह से उन्होंने इस पूरी सिच्यूएशन को संभाला वह बहुत अनप्रोफेशनल था. मेरे जैसे नॉर्थइस्ट एक्टर के लिए, यह स्पेशल तौर से भेदभावपूर्ण था और मैं अन्य मौकों से सिर्फ इसलिए चूक गया, क्योंकि उन्हें मुझसे उम्मीद थी, मैं एक बार के मैसेज पर मौजूद हो जाऊंगा. मैं इसे किसी एजेंडा या आरोप के साथ नहीं लिख रहा हूं. मैं यह वाकई में शेयर करना चाहता हूं कि नॉर्थ ईस्ट के मेरे जैसे एक्टर्स के साथ अक्सर बड़े प्रोडक्शन हाउस किस तरह का बर्ताव करते हैं. उम्मीद है इससे कुछ असर पड़ेगा, हम किस का सामना करते हैं.
वासन बाला के निर्देशन में बनी जिगरा
वासन बाला के निर्देशन और करण जौहर द्वारा निर्मित जिगरा को कई विवादों का सामना करना पड़ा है. जिसमें भट्ट की कास्टिंग और एक्ट्रेस दिव्या खोसला कुमार ने भी इसको लेकर कई बातें शेयर की हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.