डीएनए हिंदी: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के लिए साल 2022 काफी शानदार रहा. पर्सनल और प्रोफेशनल रूप से उनको इस साल काफी सफलता मिली. उन्होंने साल की शुरुआत संजय लीला भंसाली की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi) के साथ की जो कि एक ब्लॉकबस्टर हिट रही. इसके बाद उन्होंने रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) से शादी कर ली. इसी साल उनकी फिल्म ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) रिलीज हुई और उन्होंने बेटी (Raha Kapoor) का भी वेलकम किया. ऐसे में लोगों के मन में ये सवाल था कि उन्होंने अपने करियर के पीक पर बेटी को जन्म दिया है. इसी सबके बीच उन्होंने अब इस बारे में खुलकर बात की है.
आलिया भट्ट ने हाल ही में अपनी लाइफ के फैसलों के बारे में बात की. एक इंटरव्यू में, उन्होंने कहा कि बॉलीवुड में अपने करियर के चरम के दौरान बेटी राहा कपूर के होने के अपने फैसले पर उन्हें कभी पछतावा नहीं होगा. आलिया से पूछा गया कि वह क्या चीज है जो उन्हें अपनी शर्तों पर जिंदगी जीने के लिए प्रेरित करती है. तो उन्होंने बॉम्बे टाइम्स से कहा, 'जीवन में कोई सही या गलत नहीं है. मैं हमेशा से ऐसी इंसान रही हूं जो अपने दिल की सुनती है. आप जीवन की योजना नहीं बना सकते. जीवन खुद योजना बनाता है और आपको बस उस रास्ते पर चलना होता है. चाहे वो फिल्में हों या कुछ और, मैंने हमेशा अपने दिल को फैसला करने दिया.'
शादी और बच्चे को लेकर एक्ट्रेस ने कहा, 'हां, अपने करियर के पीक पर मैंने शादी करने और बच्चा पैदा करने का फैसला किया. लेकिन कौन कहता है कि शादी या मां बनने से मेरे काम में कोई बदलाव आएगा? ऐसा हो भी तो मुझे परवाह नहीं है. मुझे पता था कि जीवन में, मुझे बच्चा पैदा करने के फैसले पर कभी पछतावा नहीं होगा. यह मेरा अब तक का सबसे अच्छा फैसला है. मैं कभी भी इससे ज्यादा खुश या पूरी नहीं रही.'
ये भी पढ़ें: Ranbir Kapoor-Alia Bhatt: कुछ इस तरह से रणबीर ने आलिया को किया था प्रपोज, रोमांटिक फोटो देख फैंस बोले 'बेस्ट कपल'
बता दें कि आलिया और रणबीर कपूर ने कुछ सालों तक डेट करने के बाद 14 अप्रैल, 2022 को शादी कर ली थी. उनकी शादी उनके मुंबई के घर वास्तु में हुई थी. अपनी शादी के दो महीने बाद, आलिया ने पोस्ट कर बताया था कि वे माता-पिता बनने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. 6 नवंबर को आलिया ने बेटी राहा को जन्म दिया.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.