डीएनए हिंदी: आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के घर नन्हा महमान आया है. आलिया ने 6 नवंबर को अपने पहले बेबी (Alia Bhatt daughter) को जन्म दिया. बीते दिन वो अस्पताल से डिस्चार्ज होकर अपनी नन्ही परी को लेकर घर पहुंची. इस दौरान अस्पताल के बाहर बच्ची की एक झलक के लिए लोग बेताब दिखे. पपराजी ने कपल और बच्ची की फोटो लेनी चाही पर ऐसा हो ना सका. हालांकि आलिया और रणबीर कैमरे में कैद हो गए. वहीं ऐसा कहा जा रहा है कि कपल की बच्ची से मिलने कई मेहमान अस्पताल पहुंचे थे पर उनमें से कई लोगों को बच्चे को देखने की परमिशन नहीं मिली. कपल नहीं चाहते कि कोई उनकी बच्ची की फोटो क्लिक करे.
दरअसल बॉलीवुड हंगामा की खबर के मुताबिक आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के परिवार के एक करीबी दोस्त ने खुलासा किया है कि परिवार नहीं चाहता कि बच्चे की तस्वीरें क्लिक की जाएं. करीबी दोस्त ने कहा कि कपल का मानना है कि ये काम भरोसेमंद दोस्त भी कर सकते हैं. रणबीर और आलिया इंटरनेट पर अपनी बच्ची की फोटो का वायरल नहीं होने देना चाहते. इसके साथ ही नवजात शिशुओं की तरह उसे भी संक्रमण का खतरा होता है. हर एक इंसान को COVID निगेटिव रिपोर्ट दिखाने के लिए नहीं कहा जा सकता है.
ये भी पढ़ें: Alia Bhatt-Ranbir Kapoor के बच्चे की झलक पाने को बेकरार फैंस, वायरल हुईं ये Photos
करीबी दोस्त ने कहा कि आलिया भट्ट की जिंदगी में खास जगह रखने वाले करण जौहर भी बच्ची से मिलने अस्पताल नहीं गए थे. वो इसलिए क्योंकि वो हाल ही में लंदन से भारत पहुंचे थे इस कारण वो बच्ची से मिलने के लिए सीधे अस्पताल नहीं गए. अगली सुबह, उन्होंने COVID टेस्ट कराया. टेस्ट निगेटिव आने के बाद ही वो उससे मिलने पहुंचे. अब जबकि बच्ची घर पर है तो अस्पताल जैसे नियम ही हैं. मेहमानों की गिनती सीमित ही रहती है.
ये भी पढ़ें: Alia Bhatt Discharged From Hospital: सही निकला फैंस का डर, आलिया-रणबीर ने नहीं दिखाया बेटी का चेहरा!
इससे पहले खबर आई थी कि आलिया भट्ट और रणबीर कपूर अस्पताल के बाहर आकर पपराजी को पोज नहीं देंगे और हुआ भी कुछ यूं. इसके साथ ही दोनों ने पहले ही तय कर लिया था कि वो अपनी बेटी का चेहरा फिलहाल किसी को नहीं दिखाएंगे. हालांकि पपराजी के कैमरों में रणबीर और आलिया की थोड़ी सी झलक कैद हो गई है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.