डीएनए हिंदी: अपनी सुरीली और मधुर आवाज से हर किसी के दिल पर राज करने वाली बॉलीवुड की पॉपुलर सिंगर अलका याग्निक (Alka Yagnik) ने बीते कई सालों में सैकड़ों गाने गाए हैं. देश में ही नहीं विदेशों में भी उनकी फैन फॉलोइंग है और दुनियाभर में फैंस उनके गाने सुनते हैं. इसी बीच खबर आ रही है कि दिग्गज सिंगर एक नया रिकॉर्ड भी अपने नाम कर चुकी हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि उन्होंने कुछ इंटरनेशनल सिंगर्स जैसे बीटीएस (BTS), ब्लैकपिंक (Black Pink) और टेलर स्विफ्ट (Taylor Swift) को भी पछाड़ दिया है. वो यूट्यूब पर सबसे ज्यादा स्ट्रीम की जाने वाली कलाकार बन गई हैं.
गिनीज वर्ल्ड बुक रिकॉर्ड्स के अनुसार, अलका याग्निक पिछले साल YouTube पर सबसे ज्यादा स्ट्रीम की गई कलाकार थीं, जिनकी हर दिन औसतन 42 मिलियन के साथ 15.3 बिलियन स्ट्रीम थी. अलका याग्निक ने 14.7 बिलियन स्ट्रीम में आए बैड बन्नी को भी पछाड़ दिया. इसके अलावा उन्होंने BTS और ब्लैकपिंक जैसे कलाकारों को पीछे छोड़ दिया है.
यही नहीं अलका याग्निक ने लगातार तीसरे साल गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में जगह बनाई है. टेलर स्विफ्ट, ड्रेक और बेयॉन्से जैसे दुनिया के सबसे बड़े गायकों को भी पछाड़ते हुए वह 2022 की सबसे स्ट्रीम सिंगर बन गई हैं.
ये भी पढ़ें: Singer Ankit Tiwari के पैरों में गिर पड़ा क्रेजी फैन, वीडियो देखकर लोग बोले- फेक है...
अलका याग्निक ने छोटी उम्र में ही सिंगिंग की दुनिया में कदम रख दिया था. उन्होंने अपनी मां शुभा याग्निक से शास्त्रीय संगीत सीखा और फिर गाना गाना शुरू कर दिया था. आज अलका याग्निक बॉलीवुड की सबसे ज्यादा फीस चार्ज करने वाली सिंगर्स की लिस्ट में शामिल हैं, जिस वजह से वह करोड़ों की संपत्ति की मालकिन हैं.
ये भी पढ़ें: इस सुपरस्टार की बिल्ली है करोड़पति, जानिए World's Richest Cat के पास है कितनी दौलत
गा चुकी हैं 2486 हिंदी गाने
अलका याग्निक ने अपने करियर में अब तक कई हिट गाने गाए हैं. रिपोर्ट में कहा जाता है कि अलका ने अपने करियर में अब तक 1114 फिल्मों में 2486 हिंदी गाने गाए हैं. उनके हिट गानों की लिस्ट काफी लंबी है, जिसमें 'टिप टिप बरसा पानी', 'ऐ मेरे हमसफर', 'चुरा के दिल मेरा', 'अगर तुम साथ हो' जैसे गाने शामिल हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.