The Amazing Spider-Man 3 में वापसी करना चाहते हैं Andrew Garfield, मगर सामने है ये अड़चन

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jul 06, 2022, 12:02 AM IST

Andrew Garfield

The Amazing Spider-Man 3 को लेकर फैंस के दिलों में काफी जोश है. 'स्पाइडर-मैन: नो वे होम' (Spider-Man: No Way Home) में तीन स्पाइड मैन को देखकर आने वाली फिल्म में स्पाइडर मैन कौन होगा, इसे लेकर लोगों के बीच काफी उत्सुक्ता देखी गई है. एंड्रयू गारफील्ड (Andrew Garfield) फिल्म में वापसी करने की अपनी चाहत दिखा चुके हैं.

डीएनए हिंदी: The Amazing Spider-Man 3: मार्वल स्टूडियो (Marvel Studios) की फिल्म 'स्पाइडर-मैन: नो वे होम' (Spider-Man: No Way Home) को दर्शकों ने काफी पसंद किया. इस फिल्म में दर्शकों ने तीन स्पाइडर मैन को देखा. फिल्म में अपने समय में स्पाइडर मैन का किरदार निभा चुके एंड्रयू गारफील्ड (Andrew Garfield) और टोबी मैग्वायर (Tobey Maguire) भी नजर आए थे. मगर क्या आपको मालूम है इक टॉम हॉलैंड (Tom Holland) के अलावा स्पाइडर मैन निभा चुके कलाकारों में से एक एंड्रयू गारफील्ड एक बार फिर इस भूमिका को निभाना चाह रहे हैं. स्पाइडर मैन सीरीज में एंड्रयू ने पीटर पार्कर की भूमिका निभाई है. द अमेजिंग स्पाइडर-मैन पार्ट 1 और 2 में एंड्रयू गारफील्ड ने सुपरहीरो के रूप में अपनी शानदार परफॉर्मेंस दी थी.

कुछ सालों के बाद जब एंड्रयू गारफील्ड स्पाइडर-मैन: नो वे होम में दिखाई दिए, तो फैंस ने उनकी स्पाइडी फ्लिक के स्टैंडअलोन थ्रीक्वल में उनकी वापसी की मांग करने को लेकर उत्साह जाग गया. यहां तक ​​कि खुद एक्टर ने कहा है कि वह वापसी करना चाहेंगे. लेकिन क्या यह कानूनी रूप से संभव है? डिज़नी और मार्वल स्टूडियो के पूर्व अटॉर्नी पॉल सरकार अब ने इस बात की हामी भर दी है कि अब ऐसा संभव है.

ये भी पढ़ें - टाइटैनिक एक्ट्रेस केट विंसलेट के इस न्यू लुक को पहचानना हुआ मुश्किल, आपने देखा क्या 

स्क्रीन रेंट से बात करते हुए, पॉल ने कहा कि एंड्रयू गारफील्ड द अमेजिंग स्पाइडर-मैन 3 में पीटर पार्कर की भूमिका निभाने के लिए वापसी कर सकते हैं.

उन्होंने कहा, "कानूनी दृष्टिकोण से कुछ भी संभव है. इसका मतलब यह नहीं है कि यह बिजनेस या क्रिएटिव प्वाइंट ऑफ व्यू से संभव है, लेकिन कानूनी रूप से वकीलों के रूप में हम अक्सर बिजनेस और क्रिएटिव टीमों के निर्देशों और अनुरोधों को हमेशा ध्यान में रखते हैं. मुझे पता है कि सोनी के पास स्पाइडर-मैन के राइट्स हैं. सैद्धांतिक रूप से, अगर एंड्रयू गारफील्ड अमेजिंग स्पाइडर-मैन 3 में इस फ्रैंचाइज़ी का हिस्सा बनना चाहते तो इसे लेकर बिजनेस और क्रिएटिव टीम का के निर्देशों को ध्यान में रखना होगा."

ये भी पढ़ें - Johnny Depp से कानूनी लड़ाई हारने के बाद अब स्मगलिंग केस में Amber Heard आया नाम

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Andrew Garfield Marvel Studios The Amazing Spider-Man 3 Spider Man