अब थिएटर से सीधा आपके घर आएंगी Bollywood Films, इस फिल्ममेकर ने Amazon Prime संग मिलकर बनाया खास प्लान

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: May 31, 2022, 12:02 PM IST

साजिद नाडियाडवाला और अमेजन प्राइम

Sajid Nadiadwala की नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट और Amazon Prime Videos ने हाथ मिला लिया है जिससे अब कई बड़ी फिल्में ओटीटी पर रिलीज होंगी.

डीएनए हिंदी: पिछले 2-3 साल में ओटीटी (OTT) यानी ओवर द टॉप प्लेटफॉर्म का क्रेज भारत में काफी बढ़ गया है. कोरोना की वजह से लगे लॉकडाउन ने लोगों को घरों पर रहने पर मजबूर कर दिया था. ऐसे में उस दौरान लोगों को एंटरटेन करने के लिए ओटीटी ने अहम योगदान निभाया है. इसी के बाद से ओटीटी का क्रेज काफी बढ़ गया है. इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है जिससे ओटीटी की पॉपुलैरिटी का अंदाजा लगाया जा सकता है. हाल ही में साजिद नाडियाडवाला (Sajid Nadiadwala) की नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट और अमेजॉन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Videos) ने हाथ मिला लिया है जिससे अब कई बड़ी फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद ओटीटी पर रिलीज कर दी जाएंगी. 

अमेजॉन प्राइम वीडियोज और नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट ने हाल ही में सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी है कि दोनों ने कोलैबोरेशन कर लिया है. दोनों मिलकर अपने आने वाले प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं जो सीधा ओटीटी पर रिलीज होगी. इन फिल्मों में बागी-4, सनकी, बवाल शामिल है. इसके अलावा कार्तिक आर्यन की भी फिल्म इससे जुड़ गई है जिसके बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है. 

बता दें कि ये फिल्में पहले सिनेमाघरों में रिलीज की जाएंगी, इसके बाद प्राइम मेंबर्स के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजॉन प्राइम पर रिलीज कर दी जाएंगी. उससे पहले फिल्में 'अर्ली एक्सेस रेंटल' यानी रेंट पर भी उपलब्ध होंगी. 

ये भी पढ़ें: Ashram 3 से लेकर The Broken News तक, OTT पर जून में धमाल मचाएंगी ये Web Series

अमेजन प्राइम ने सोशल मीडिया पर साजिद नाडियाडवाला के साथ हुई साझेदारी की घोषणा करते हुए कैप्शन में लिखा, 'आपको बेहतरीन ब्लॉकबस्टर फिल्में दिखाने के लिए एनजीई मूवीज के साथ साझेदारी की गई है. 'बवाल', 'सनकी', 'बागी' समेत आने वाली कई शानदार फिल्में इनमें शामिल होंगी. कई सालों की ये साझेदारी अब शुरू हो गई है.'

ये भी पढ़ें: सालभर बिल्कुल फ्री में देखें Netflix, Amazon Prime और Hotstar, जानें क्या है तरीका?

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.