डीएनए हिंदी: बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल (Ameesha Patel) ने गदर 2 (Gadar 2) से एक बार फिर धमाकेदार वापसी की है. उनकी ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई और ये लगभग दो दशकों में उनकी पहली हिट फिल्म है. वैसे तो अमीषा ने अपने करियर की शुरुआत में दो बड़ी हिट फिल्मे दीं पर समय के साथ उनकी फिल्में फ्लॉप होना शुरू हो गईं. हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने अपनी फ्लॉप मूवी के बारे में बात की. उन्होंने एक फिल्म के फेल होने के लिए सलमान खान (Salman Khan Hit & Run case) के केस को जिम्मेदार ठहरा दिया है.
अमीषा पटेल ने साल 2002 में रिलीज हुई अपनी फिल्म 'ये है जलवा' के खराब प्रदर्शन पर बात की. इस फिल्म में एक्ट्रेस के साथ सुपरस्टार सलमान खान भी मेन रोल में थे. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स नहीं कर पाई. अमीषा पटेल ने कहा कि डेविड धवन के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में हिट होने की सारी खूबियां मौजूद थीं लेकिन सलमान खान के 'हिट-एंड-रन' केस को लेकर की गई मीडिया कवरेज ने इसपर ग्रहण लगा दिया था और ये फिल्म बुरी तरह से पिट गई.
एक्ट्रेस ने कहा 'ये है जलवा डेविड धवन की बेस्ट फिल्मों में से एक थी. सलमान कभी इतने हैंडसम नहीं दिखे. सब कुछ फिल्म में अच्छा था लेकिन मुझे लगता है कि चूंकि पहले मीडिया खबरें देता था इसलिए दर्शक अपने पसंदीदा एक्टर्स के बारे में कुछ निगेटिव खबरों को स्वीकार करने में इतने खुले नहीं थे. सलमान का एक्सीडेंट नया-नया हुआ था इसलिए ये है जलवा किनारे हो गया. अगर दर्शक इसके प्रति खुले होते तो...यह एक ऐसी फिल्म होती जिसने वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया होता.'
ये भी पढ़ें: जब Ameesha Patel ने इन सुपरस्टार्स के साथ काम करने से कर दिया था मना, सालों बाद खुद किया खुलासा
बता दें कि फिल्म ये है जलवा जुलाई 2002 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. सलमान का हिट-एंड-रन केस उसी के रिलीज के दो महीने बाद सितंबर में हुआ था. एक्टर को मुंबई में फुटपाथ पर रहने वाले पांच लोगों को कुचलने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. दुर्घटना में एक की मौत हो गई और चार घायल हो गए थे. 2015 में ट्रायल कोर्ट ने इस मामले में सलमान को पांच साल जेल की सजा सुनाई थी. हालांकि, उसी साल बाद में बॉम्बे हाई कोर्ट ने आदेश को पलटते हुए उन्हें दोषी नहीं ठहराया गया था.
ये भी पढ़ें: Gadar 2 से पहले ये हिट फिल्में दे चुकी हैं Ameesha Patel
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.