डीएनए हिंदी: बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल (Ameesha Patel) इन दिनों अपनी फिल्म गदर 2 (Gadar 2) को लेकर चर्चा में हैं. एक्ट्रेस ने इस फिल्म से काफी सालों बाद बड़े पर्दे पर वापसी की हैं. अमीषा ने इसी फिल्म के प्रमोशन के दौरान काफी विवादित बयान दिए थे. एक इंटरव्यू में उन्होंने OTT (Ameesha Patel OTT) प्लेटफार्म का जिक्र करते हुए कहा था कि उसमें बहुत ज्यादा होमोसेक्सुअलिटी कांटेक्ट से भरे पड़े हैं. इस बयान के बाद से वो काफी विवादों में रहीं. अब एक्ट्रेस ने इस मामले पर अपनी सफाई दी है.
अमीषा पटेल ने हाल ही में कहा है कि वो अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक वेब सीरीज का हिस्सा बनने का इंतजार कर रही हैं. इंडिया टुडे के साथ हाल ही में बातचीत में, अमीषा पटेल ने कहा कि उनके बयानों को गलत समझा गया और उनका उद्देश्य स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर फैमिली वाले कंटेंट के महत्व पर जोर डालना था. उन्होंने कहा 'मुझे लगता है कि उस सेक्शन को गलत समझा गया है क्योंकि ओटीटी पर जो कुछ भी चल रहा है, उसके खिलाफ मेरे मन में कुछ भी नहीं है लेकिन, मैं केवल लोगों से सुनती थी कि 'हमने कई शो और इस तरह की चीजों पर चाइल्ड लॉक लगा दिया है क्योंकि हम 90% ओटीटी परिवार के साथ नहीं देख सकते हैं. क्योंकि इसमें बहुत ज्यादा अपमानजनक भाषा या बहुत अधिक नग्नता या हिंसा है.'
एक्ट्रेस ने कहा 'यह डार्क कंटेंट है और हम पारिवारिक कंटेंट चाहते हैं. हम एक ऐसी जगह चाहते हैं जहां एक पोता अपने दादा के साथ सबके साथ बैठ सके और एक संपूर्ण पारिवारिक फिल्म देख सके. मैंने जो कहा था वो लंबे समय से गायब था.'
ये भी पढ़ें: फिर से विवादों में बॉलीवुड एक्ट्रेस Ameesha Patel, कहा 'गे और लेजबियन कंटेंट से भरे हुए हैं OTT प्लेटफॉर्म
बता दें कि बॉलीवुड हंगामा को बीते दिनों दिए एक इंटरव्यू में अमीषा पटेल ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कंटेंट स्ट्रीमिंग के बारे में बात की और कहा, 'लोग अच्छे, साफ-सुथरे सिनेमा का इंतजार कर रहे हैं. वह युग जहां आप सिनेमा बना सकते थे जिसे एक पोता अपने दादा-दादी के साथ बैठकर देख सकता था, वह पूरी तरह से गायब है. ओटीटी निश्चित रूप से आपको वह नहीं देता है क्योंकि ओटीटी होमोसेक्शुएलिटी और गे-लेस्बियन जैसे कंटेंट से भरा हुआ है.'
एक्ट्रेस यहीं नहीं रुकीं. उन्होंने आगे कहा था 'ऐसे सीन जहां आपको अपने बच्चों की आंखों को ढंकना पड़ता है या वास्तव में अपने टीवी पर चाइल्ड लॉक लगाना पड़ता है ताकि वे उन प्लेटफार्मों को ओपन ना कर सकें. यकीन मानिए यह ऐसी चीज नहीं है जिसे आप वास्तव में अपने बच्चों को दिखाना चाहते हैं.' उनके इस बयान पर काफी बवाल मचा था.
ये भी पढ़ें: जब Bobby Deol ने Gadar की सकीना को लगाया था गले तो भड़क उठे थे लोग, कहा 'ये तेरे भाई की अमानत है'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.