डीएनए हिंदी: अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को कोई सदी का महानायक कहता है तो कोई उन्हें शहंशाह बुलाता है. आज बिग बी के पास पैसों से लेकर शोहरत की कोई कमी नहीं है. पांच दशकों में वो भारतीय फिल्म इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं. आज महान सुपरस्टार अपना 81वें बर्थडे (Amitabh Bachchan Birthday) मना रहे हैं. इस खास मौके पर एक्टर (Amitabh Bachchan interesting facts) के बारे में जानें कुछ अनकही अनसुनी बातें.
अमिताभ बच्चन पिछले पांच दशक से फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. उन्होंने 1969 में फिल्म निर्माता ख्वाजा अहमद अब्बास की फिल्म 'सात हिंदुस्तानी' से इंडस्ट्री में कदम रखा था. बिग बी की जिंदगी से जुड़े ढेर सारे किस्से हैं जिनके बारे में फैंस समय-समय पर पढ़ते रहते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि बिग बी साल में एक बार नहीं बल्कि दो बार अपना बर्थडे मनाते हैं.
दरअसल, बिग बी अपना पहला जन्मदिन 11 अक्टूबर को मनाते हैं, इस दिन इलाहाबाद (अब का प्रयागराज) में उनका जन्म हुआ था. वहीं दूसरा बर्थडे वो 2 अगस्त को मनाते हैं क्योंकि साल 1982 में इसी दिन उनका दूसरी बार जन्म हुआ था जब वो मौत के मुंह में जाते-जाते बचे थे.
हुआ था दूसरा जन्म
बेंगलुरु में फिल्म 'कुली' की शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन के साथ एक बड़ा हादसा हुआ था जिसमें उनकी हालत काफी खराब हो गई थी और वो मौत के मुंह में जाते जाते रह गए थे. फिल्म कुली के एक एक्शन सीन के दौरान एक्टर पुनीत इस्सर ने बिग बी को एक मुक्का मारा जो गलती से उनके पेट में लग गया. अमिताभ मौके पर ही गिर गए और उनकी हालत इतनी खराब हो गई थी कि उन्हें तुरंत ही पास अस्पताल ले जाया गया जहां पर उनकी मल्टिपल सर्जरी की गई. इस सर्जरी के बाद उन्हें मुंबई के ब्रिज कैंडी अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया था.
ये भी पढ़ें: आज भी हैं 'विजय'! कभी 12 फ्लॉप फिल्मों के बाद मिला था 'फ्लॉप हीरो' का तमगा, ऐसे बदली थी किस्मत
जब एक्टर की हालत हो गई थी नाजुक
कहा जाता है कि मुंबई में बिग बी का एक और ऑपरेशन करना पड़ा था. उनकी हालत काफी नाजुक थी पर 2 अगस्त को उन्होंने अचानक अपना एक अंगूठा हिलाया था, जिसके बाद उनकी तबीयत में धीरे-धीरे सुधार आने लगा. तब एक्टर के लिए सिर्फ उनका परिवार ही नहीं लाखों करोड़ों लोगों ने दुआ की थी.
ये भी पढ़ें: 'वो बिल्कुल भी रोमांटिक नहीं, गर्लफ्रेंड होती तो', जया बच्चन के एक जवाब से अमिताभ से दूर हो गईं थीं रेखा
फैंस से चप्पल उतारकर मिलते हैं बिग बी
बिग बी की एक झलक पाने के लिए लोग घंटों उनके बंगले के बाहर खड़े रहते हैं. एक्टर सालों से फैंस से बाहर आकर मुलाकात करते हैं. अमिताभ बच्चन ने अपने व्लॉग में बताया था कि वो अपने फैंस से मिलने के लिए जूते-चप्पल उतार देते हैं. अपनी इस आदत को अमिताभ ने फैंस के प्रति अपनी भक्ति बताया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.