डीएनए हिंदी: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को लेकर एक परेशान कर देने वाली खबर सामने आई है. अपनी अपकमिंग फिल्म 'प्रोजेक्ट-K' (Project K) की शूटिंग के दौरान बिग बी घायल (Amitabh Bachchan Injured) हो गए हैं. हैदराबाद में 'प्रोजेक्ट के' की शूटिंग जारी थी. इस बीच एक एक्शन सीन फिल्माने के दौरान अभिनेता बड़े हादसे का शिकार हो गए. उनकी पसली और मांसपेशियों में गंभीर चोटें आई हैं. रिब (पसली) कार्टिलेज पॉप हो गया है और दाहिनी रिब केज की साइड की मांसपेशी फट गई है. फिलहाल अमिताभ बच्चन डॉक्टर्स की निगरानी में हैं. उनका ट्रीटमेंट चल रहा है.
हालांकि, ये पहला ऐसा मामला नहीं है. इससे पहले साल 1982 की फिल्म 'कूली' की शूटिंग के दौरान भी बिग बी ऐसे ही एक हादसे का शिकार हो चुके हैं. वो हादसा इतना भयानक था कि डॉक्टरों ने भी अभिनेता के जीने की आस छोड़ दी थी.
यह भी पढ़ें- Amitabh Bachchan की हालत बिगड़ी, सांस लेने में तकलीफ, मांसपेशी फटने की वजह से हिलने में भी दिक्कत
क्या था मामला?
हुआ कुछ यूं कि अमिताभ बच्चन की फिल्म 'कुली' की शूटिंग चल रही थी. इस दौरान फिल्म में विलेन का किरदार निभाने वाले पुनीत इस्सर (Puneet Issar) ने अभिनेता को इतनी जोर से घूंसा मार दिया कि उनकी आंत फट गई. आनन-फानन में बिग बी को अस्पताल ले जाया गया. यहां 77 दिनों तक वे जिंदगी और मौत के बीच झूलते रहे. उनकी मल्टिपल सर्जरी की गईं थीं. बावजूद इसके अमिताभ के शरीर ने दवाइयों पर रियेक्ट करना बंद कर दिया था.
खबरों की मानें तो डॉक्टर्स तक ने अमिताभ बच्चन को क्लीनिकली डेड घोषित कर दिया था. दूसरी ओर पिता को लेकर इस तरह की खबर सुनने के बाद अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की तबीयत भी बुरी तरह बिगड़ गई. अभिषेक उस समय महज 6 साल के थे. एक्टर के एक स्कूल फ्रेंड ने उनसे कह दिया था कि तुम्हारे पिता बचेंगे नहीं. यह बात सुनकर वे सहम उठे. उन्हें अस्थमा का बड़ा अटैक आया था. पूरा देश उस वक्त बिग बी की सलामती की दुआ कर रहा था. बाद में बड़ी मुश्किल से उनकी जान बचाई जा सकी थी.
यह भी पढ़ें- Mukesh Ambani, Amitabh Bachchan और Dharmendra के घर को बम से उड़ाने की धमकी, अनजान शख्स की कॉल से मचा बवाल
इधर, इस हादसे के बाद पुनीत का करियर भी बर्बाद हो गया. उन्हें फिल्में मिलना बंद हो गई थीं. हालांकि, बाद में उन्होंने बिग बी के परिवार से माफी मांगी और लगभग 6 साल के लंबे इंतजार के बाद उन्हें टीवी सीरियल महाभारत में दुर्योधन का किरदार मिला.
वहीं, अब हाल ही में हुए इस हादसे ने एक बार फिर महानायक के फैंस को चिंता में डाल दिया है. हर कोई अभिनेता के जल्द ठीक हो जाने की कामना कर रहा है. इस हादसे के बाद फिल्म से जुड़े सभी कामों और शूटिंग को भी कैंसिल कर दिया गया है. अमिताभ बच्चन के पूरी तरह से ठीक नहीं होने तक Project K की शूटिंग से संबंधित कोई काम नहीं किया जाएगा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.