Amitabh Bachchan के साथ Twitter Blue Tick को लेकर फिर हुआ ऐसा झोल, उड़ गई महानायक की नींद

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Apr 24, 2023, 01:07 PM IST

Amitabh Bachchan On Twitter Blue Tick: ट्विटर ब्लू टिक पर बोले अमिताभ बच्चन

Amitabh Bachchan ने 'मारे गए गुलफाम' लाइनों के साथ अपने साथ हुए झोल के बारे में पोस्ट किया है. ये झोल Twitter Blue Tick और उसके लिए भरी गई फीस को लेकर है.

डीएनए हिंदी: बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं. वो अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए आए दिन दिलचस्प पोस्ट शेयर करते दिख जाते हैं. वहीं, जब हाल ही में सभी सेलेब्रिटीज के अकाउंट से ट्विटर ब्लू टिक (Twitter Blue Tick) गायब हो गया था तो सबसे पहले फीस भरकर अमिताभ ने अपना टिक वापस मांगा था. वहीं, अब अमिताभ के साथ इस ब्लू टिक को लेकर ऐसा झोल हो गया है कि उनकी रातों की नींद उड़ गई है. अपने साथ हुए इस वाकये के बारे में महानायक ने ट्वीट (Tweet) करते हुए सवाल उठाए हैं.

कुछ दिनों पहले अचानक लगभग सभी सेलेब्रिटीज के अकाउंट से ब्लू टिक गायब हो गया था, जिसके बाद एलन मस्क (Elon Musk) ने पॉलिसी निकाली कि इसके लिए फीस भरनी पड़ेगी, तब जाकर ब्लू टिक मिलेगा. ये खबर पाते ही अमिताभ बच्चन ने फौरन पैसे भर दिए और ट्वीट करके अपना 'नीलकमल' वापस मांगा और कुछ देर बाद उन्हें मिल भी गया. लेकिन अब एक बार फिर से उनके साथ ब्लू टिक को लेकर ऐसा झोल हो गया है कि महानायक परेशान हो गए हैं. अब ऐलान हुआ है कि जिन अकाउंट्स पर 1 मिलियन फॉलोवर्स हैं, उन्हें फ्री में टिक लौटा दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- Amitabh Bachchan ने Twitter Blue Tick के लिए भरे पैसे, Elon Musk को 'इलाहाबादी' अंदाज में दिया ताना

पहले ही पैसे भर चुके अमिताभ बच्चन को ये बात कतई पसंद नहीं आई. उन्होंने रात को करीब 4 बजे अपने पोस्ट में सवाल उठाया है और लिखा है कि 'अरे मारे गये गुलफाम, बिरज में मारे गये गुलफाम. ए ! Twitter मौसी, चाची, बहनी, ताई, बुआ.. झौआ भर के त नाम हैं तुम्हार! पैसे भरवा लियो हमार, नील कमल ख़ातिर, अब कहत हो  जेकर 1M follower उनकर नील कमल free मा, हमार तो 48.4 m हैं, अब?? खेल खतम, पैसा हजम ?'

ये भी पढ़ें- Twitter से परेशान हुए Amitabh Bachchan, ट्वीट कर Elon Musk को बोले 'अरे भैया इसमें'

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Amitabh Bachchan Twitter Blue Tick Elon Musk