अयोध्या(Ayodhya) के राम मंदिर(Ram Mandir) का 22 जनवरी को उद्घाटन किया गया था. इस दिन राम लला की प्राण प्रतिष्ठा हुई थी. इस मौके पर तमाम बॉलीवुड सेलेब्स अयोध्या पहुंचे थे. इस दौरान बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) भी राम लला के दर्शन के लिए गए थे. वहीं एक बार फिर से अमिताभ बच्चन अयोध्या पहुंचे हैं और उन्होंने वहां पहुंच कर राम लला के दर्शन किए हैं और आशीर्वाद प्राप्त किया है.
हाल ही में सोशल मीडिया पर एएनआई के द्वारा अमिताभ बच्चन का एक वीडियो और फोटो शेयर किया गया है, जिसमें वह राम मंदिर पहुंच कर राम लला के दर्शन करते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान वह चारों ओर सिक्योरिटी से घिरे हुए हैं. अमिताभ बच्चन के अयोध्या पहुंचने पर उनकी सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखा गया है.
अमिताभ ने लगाए जय श्रीराम के नारे
वहीं, उन्होंने राम लला की आरती और पूजा अर्चना की. जिसके बाद एक्टर ने अयोध्या मंडल के कमिश्नर गौरव दयाल के घर पहुंच मुलाकात की. इसके साथ ही कमिश्नर गौरव दयाल ने अमिताभ बच्चन से परिवार के साथ मुलाकात की और तस्वीरें भी क्लिक करवाई. बता दें कि अमिताभ बच्चन बीते दिन शाम 4 बजे तक फेमस ज्वेलरी ब्रांड शोरूम का उद्घाटन के लिए अयोध्या पहुंचे थे. बता दें कि अमिताभ बच्चन ने अयोध्या पहुंच कर भगवान श्री राम के नाम के नारे भी लगाए.
ये भी पढ़ें- Amitabh Bachchan health update: 'पीड़ा दर्दनाक है', जानें तबीयत के बारे में क्या बोले अमिताभ बच्चन
अमिताभ ने सुनाया किस्सा
इस दौरान अमिताभ ने अपने मन की बातें भी शेयर की. उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को हम आए थे और फिर आए हैं. मुझे ऐसा लगता है कि अब यहां पर हमारा आना जाना लगातार होगा. उन्होंने इस दौरान ये भी बताया कि लोगों ने कहा कि आपका आना जाना नहीं होगा. एक्टर ने बताया कि वे दिल्ली, मुंबई, कोलकाता जैसे शहरों में रहे हैं, लेकिन वे उत्तर प्रदेश के हैं. एक्टर ने बताया कि पिताजी कहते थे, हाथी घूमे गांव गांव जेके, हाथी ओके नाव, यह सच है कि हम दिल्ली रहे हैं, कोलकाता रहे हैं, मुंबई रहे हैं, लेकिन जहां भी रहे हैं कहलाया गया छोरा गंगा किनारे वाला.
ये भी पढ़ें- पाई-पाई को मोहताज हो गए थे Amitabh Bachchan, खाने को भी लेना पड़ रहा था उधार
जल्द इस फिल्म में नजर आएंगे अमिताभ बच्चन
आपको बता दें कि 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में अमिताभ बच्चन के अलावा रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, विक्की कौशल, राम चरण, चिरंजीवी, कटरीना कैफ जैसे कई कलाकार अयोध्या पहुंचे थे और राम लला के दर्शन किए थे. वहीं, अमिताभ बच्चन के काम को लेकर बात की जाए तो वह जल्द ही फिल्म कल्कि 2989 एडी में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में उनके साथ प्रभास भी दिखाई देंगे. फिल्म इसी साल रिलीज होने वाली है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.