डीएनए हिंदी: महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने कुछ दिन पहले ट्वीट करके बताया था कि उन्हें एक बार फिर कोरोना हो गया है. इन दिनों वो अपने घर पर आराम कर रहे हैं, लेकिन सोशल मीडिया के जरिए लगातार अपने फैंस के साथ जुड़े हुए हैं. बिग बी ने हाल ही में अपने ब्लॉग के जरिए फैंस के साथ अपना हेल्थ अपडेट शेयर किया है, साथ ही बताया है कि वो अपने सभी काम खुद कर रहे हैं. उन्होंने अपने स्टाफ की तारीफ भी की और कहा कि कैसे समय के साथ लोग स्टाफ के आदी हो जाते हैं.
अमिताभ बच्चन इन दिनों कौन बनेगा करोड़पति (KBC) के होस्ट कर रहे थे पर कोविड पॉजिटिव होने के बाद से शो की शूटिंग बंद है. बिग बी इस दौरान क्वारंटीन होकर अपना वक्त गुजार रहे हैं. फैंस के लिए खुशी की बात ये है कि बिग बी अब इस बीमारी से रिकवर हो रहे हैं. क्वारंटीन में रहते हुए उन्होंने बताया है कि वो खाली समय का कैसे प्रयोग कर रहे हैं साथ ही कैसे वो अपना सारा काम खुद कर रहे हैं. उन्होंने अपने लेटेस्ट ब्लॉग में लिखा कि कैसे वो खुद ही झाड़ू-पोछा और टॉयलेट की सफाई कर रहे हैं. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि वो इन सारे काम को एंन्जॉय कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Amitabh Bachchan हैं कोरोना वायरस की चपेट में, जानिए अब कैसी है महानायक की तबीयत
अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में लिखा, 'कोविड के बाद से मैं अपना सारा काम खुद कर रहा हूं. अपना बेड बना रहा हूं, कपड़े धो रहा हूं, फ्लोर साफ कर रहा हूं और टॉयलेट भी. इसके साथ ही अपनी चाय-कॉफी भी खुद ही बना रहा हूं. कोई स्विच ऑन ऑफ करना है वो भी खुद करता हूं. सारे फोन कॉल्स के जवाब खुद दे रहा हूं और अपने लेटर भी ड्राफ्ट कर रहा हूं. बिना किसी नर्सिंग स्टाफ के खुद ही अपनी दवाएं ले रहा हूं. आजकल मेरे दिन ऐसे ही कट रहे हैं.'
ये भी पढ़ें: KBC 14 Live: मैथमेटिक्स के टीचर ने Amitabh Bachchan को दिया ऐसा ज्ञान, महानायक बोले- जिंदगी भर नहीं भूलूंगा
हालांकि बिग बी इन सभी कामों को खुशी से कर रहे हैं. उन्होंने कहा, ये बहुत ही मजेदार और खुद को संतुष्ट करने वाला एक्सपीरियंस है. वैसे इससे अच्छा ये है कि स्टाफ की निर्भरता कम हो रही है और इससे भी जरूरी बात ये है कि मैंने पहले भी कई बार कहा है आपके कर्मचारी पूरे दिन काफी कुछ से गुजरते हैं. आपको उनकी रिस्पेक्ट करनी चाहिए.'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.