डीएनए हिंदी: रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) स्टारर फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra) जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. फिल्म के स्टार्स जमकर इसके प्रमोशन में लगे हुए हैं. फिल्म के मेकर्स से लेकर स्टार्स तक की धड़कनें बढ़ने लगी हैं. इसी बीच खबर आई है कि फिल्म में लीड एक्टर में से एक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) डायरेक्टर अयान मुखर्जी (Ayan Mukerji) से नाराज हो गए थे. कहा जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग के दौरान बिग बी अयान से नाराज हो गए थे. हालांकि अब दोनों के बीच सब ठीक है.
दरअसल मीडिया रिपोर्टस की मानें तो हाल ही में ये बात सामने आई है कि ब्रह्मास्त्र की शूटिंग के दौरान एक समय ऐसा आया था जब अमिताभ बच्चन, अयान मुखर्जी से काफी ‘नाराज’ हो गए थे. बॉलीवुड लाइफ की एक रिपोर्ट में सोर्स के हवाले से दावा किया गया है कि बिग बी, अयान पर शूटिंग शेड्यूल में लगातार बदलाव किए जाने से परेशान हो गए थे. इतना ही नहीं, सूत्र ने ये भी दावा किया है कि उन्होंने करण जौहर से कहा था कि अगर ऐसा ही चलता रहा तो ब्रह्मास्त्र एक डिजास्टर साबित हो सकती है.
सोर्स ने आगे कहा- 'अमिताभ बच्चन बहुत ही अनुशासित एक्टर हैं. अयान मुखर्जी के शूटिंग शेड्यूल में बदलाव और रीशूट से वो बहुत खुश नहीं थे. एक समय आया जब बिग बी अयान से थक गए थे और इतना परेशान हो गए थे कि वो फिल्म के निर्माता करण जौहर से भी मिले और कहा कि अयान अपना समय बर्बाद कर रहे हैं और उसे फिल्म में पैसा लगाना बंद कर देना चाहिए क्योंकि फिल्म एक डिजास्टर साबित होगी.'
हालांकि सोर्स का कहना है कि अमिताभ बच्चन अब फिल्म के लिए काफी पॉजिटिव सोच रखते हैं. उन्हें उम्मीद है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कमाल करेगी.
ये भी पढ़ें: Brahmastra के रिलीज होने से 10 दिन पहले अयान मुखर्जी हुए Nervous, कह डाली दिल की बात
ब्रह्मास्त्र को साल की सबसे बड़ी रिलीज में से एक माना जाता है. फिल्म में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय और नागार्जुन मुख्य भूमिका में हैं. सितारों ने बड़े पैमाने पर प्रमोशन भी शुरू कर दिया है. वो कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं
फिल्म को हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज किया जाएगा. इस फिल्म को स्टार स्टूडियोज, धर्मा प्रोडक्शंस, प्राइम फोकस और स्टारलाईट पिक्चर्स ने मिलकर प्रोड्यूस किया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.