डीएनए हिंदी: Amrita Singh Birthday: बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता सिंह का फिल्मी करियर और पर्सनल लाइफ काफी लाइमलाइट में रहा. एक दौर था जब सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और अमृता सिंह (Amrita Singh) की लव लाइफ काफी चर्चा में रही थी. हालांकि दोनों का रिश्ता खत्म हो गया और अब दोनों अपनी अपनी लाइफ में खुश हैं. हालांकि दोनों का तलाक हो चुका है लेकिन आज भी उनसे जुड़े कुछ पुराने वीडियोज और फोटोज सामने आते रहते हैं. आज एक्ट्रेस के 65वें बर्थडे पर बताएंगे एक दिलचस्प किस्सा.
अमृता सिंह ने साल 1983 में फिल्म 'बेताब' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म में उनके साथ धर्मेंद्र के बेटे सनी देओल ने भी डेब्यू किया था. इसके बाद अमृता सिंह ने मर्द, सनी, चमेली की शादी, साहेब जैसी कई हिट फिल्में दीं. इसके बाद अपने करियर के पीक पर 90 के दशक में अमृता सिंह ने 12 साल छोटे सैफ अली खान के साथ शादी करने का फैसला किया जिसने सभी को हैरान कर दिया था. इस शादी से इन्हें दो बच्चे सारा अली खान और इब्राहीम पैदा हुए.
शादी के 14 साल बाद अमृता सिंह और सैफ अली खान ने एक-दूसरे से अलग होने का फैसला किया और साल 2004 में दोनों अलग हो गए. तलाक के बाद दोनों बच्चे अमृता सिंह के साथ ही रहते हैं. वहीं लंबे गैप के बाद एक्ट्रेस एकता कपूर के टीवी शो 'काव्यांजलि' में नजर आईं थीं पर इस टीवी शो में काम करने के लिए सैफ ने उनपर सवाल उठाया था.
ये भी पढ़ें: Ravi Shastri से शादी करने वाली थीं अमृता सिंह, इस शर्त की वजह से टूटा रिश्ता
अमृता के एक्स पति सैफ अली खान को ये बात पसंद नहीं आई थी कि वो अपने छोटे बच्चों को घर छोड़ कर काम करने क्यों जाती थीं. टेलीग्राफ को दिए एक इंटरव्यू में तब सैफ अली खान ने कहा था, 'अभी, मेरे बच्चे अमृता के रिश्तेदारों और नौकरानियों के साथ बड़े हो रहे हैं, जबकि वह एक टीवी सीरियल में काम कर रही हैं. उसे ऐसा करने की जरूरत क्यों है, जबकि मैं अपने परिवार की जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार हूं?'
ये भी पढ़ें: Saif Ali Khan: करोड़ों की प्रॉपर्टी के मालिक हैं छोटे नवाब, विवादों में रही है शादी, बयान और किरदार
जब सैफ ने कहा था 'मैं Shah Rukh Khan नहीं हूं'
हालांकि यह पहली बार नहीं था जब सैफ अली खान अपनी एक्स वाइफ अमृता सिंह से बिफरे हों. साल 2005 में एक इंटरव्यू में, सैफ ने एक्ट्रेस को दिए एलिमनी को लेकर खुलकर बात की. उन्होंने कहा, 'मैं अमृता को 5 करोड़ रुपये देने वाला हूं, जिसमें से मैंने उन्हें पहले ही लगभग 2.5 करोड़ रुपये दे दिए हैं. इसके अलावा, जब तक मेरा बेटा 18 साल का नहीं हो जाता, तब तक मैं हर महीने 1 लाख रुपये का भुगतान कर रहा हूं. मैं शाहरुख खान नहीं हूं. मेरे पास उस तरह का पैसा नहीं है. मैंने उससे वादा किया है कि मैं बाकी के पैसे चुका दूंगा, और मैं दूंगा, भले ही मुझे मरने तक मेहनत करनी पड़े.'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.