Anil Kapoor को याद आए गरीबी के दिन, मां का दर्द बयां करते हुए निकल पड़े आंसू

Written By Utkarsha Srivastava | Updated: Jun 16, 2022, 12:48 PM IST

Anil Kapoor: अनिल कपूर

Anil Kapoor ने एक टीवी शो पर अपनी जिंदगी को लेकर बात की है. उन्होंने बताया कि गरीबी में बिताए दिनों में किस तरह उनकी मां संघर्ष किया करती थीं.

डीएनए हिंदी: बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर (Anil Kapoor) अपने जिंदादिली के लिए जाने जाते हैं लेकिन हाल ही में वो सबके सामने इमोशनल होते नजर आए. अनिल कपूर ने बताया कि किस तरह उन्होंने जिंदगी के कई साल गरीबी के हालातों में गुजारे. उन्होंने बताया कि उनकी मां (Anil Kapoor Mother) किस तरह गुजारा करने के लिए कपड़े सिला करती थीं. सबके सामने अपनी जिंदगी के मुश्किलों भरे दिन याद करते हुए उनकी आंखों में आंसू आ गए और वो रो पड़े. वहीं, हमेशा खुशमिजाज मूड में रहने वाले अनिल कपूर को इस तरह देखकर उनके आस-पास मौजूद लोग हैरान रह गए.

Anil Kapoor को क्यों आया रोना?

अनिल कपूर एक फिल्मी परिवार से हैं. पिता सुरिंदर कपूर एक फिल्म प्रड्यूसर थे लेकिन फिर भी उनके परिवार को गरीबी का सामना करना पड़ा था. हाल ही में अनिल कपूर सिंगिंग रिएलिटी शो 'सुपरस्टार सिंगर 2' अपनी फिल्म 'जुग जुग जियो' के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे. इस दौरान वो एक कंटेस्टेंट मणि की परफॉर्मेंस देखकर इंप्रेस हुए और जब उन्हें इस कंटेस्टेंट की कहानी पता चली तो वो सबके सामने इमोशनल हो गए.

ये भी पढ़ें- जब अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए इस स्टार ने पहनी थी Rishi Kapoor की शर्ट

 

 

उन्होंने कहा 'मणि को देखकर उनकी माता जी को देखकर, मुझे मेरा बचपन याद आ गया. वो मशीन याद आ गई. सिलाई वाली मशीन थी वो. हाथ से भी चलती थी और पांव से भी चलती थी'. इतना कहते-कहते अनिल कपूर का गला रूंध गया और फिर आगे बोले, 'जिस तरह आप ये पैंट और शर्ट बनाती हैं, मेरे लिए मेरी मम्मी भी बनाती थी. आज मैं यहां बैठा हूं. आप भी बहुत बड़े बनोगे'.

ये भी पढ़ें- नाना बनने की खुशी में फूले नहीं समा रहे अनिल कपूर, बेटी Sonam Kapoor बेबी बंप फोटो पर किया रिएक्ट

अनिल कपूर को रोता देख शो पर मौजूद सभी लोग इमोशनल हो गए. हालांकि, अनिल ने किसी तरह अपने आप पर काबू पा लिया. बता दें कि कपूर की मां का नाम निर्मल कपूर था. अनिल अपनी मां के बेहद करीब थे. वो आज भी उन्हें याद कर इमोशनल हो जाते हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.