Animal पर हुआ संसद में विवाद, Ranbir Kapoor की फिल्म देखने के बाद MP की बेटी का हुआ रो-रोकर बुरा हाल

Written By ज्योति वर्मा | Updated: Dec 08, 2023, 07:32 AM IST

Animal, Ranjeet Ranjan

संदीप रेड्डी वांगा(Sandeep Reddy Vanga) के निर्देशन में बनी रणबीर कपूर(Ranbir Kapoor) स्टारर फिल्म एनिमल(Animal) को लेकर हाल ही में संसद में विवाद खड़ा हो गया है. फिल्म को लेकर जमकर आलोचना हो रही है.

डीएनए हिंदी: संदीप रेड्डी वांगा(Sandeep Reddy Vanga) के निर्देशन में बनी रणबीर कपूर(Ranbir Kapoor) स्टारर फिल्म एनिमल(Animal) को लेकर लोगों में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन कमाई कर रही है और इसके साथ ही एनिमल साल की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म भी बन गई हैं. इन सभी के बीच जहां फिल्म को खूब तारीफ मिल रही है, वहीं, दूसरी ओर एनिमल को लोगों की भारी आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा रहा है. यह फिल्म अपने टॉक्सिक और मिसेगाइनिस्ट कंटेट के लिए विवादों में फंसी हुई है और यह विवाद संसद तक पहुंच गया है. 

दरअसल, हाल ही में छत्तीसगढ़ के कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन ने फिल्म के विषय को लेकर आलोचना की है और कहा है कि उनकी बेटी फिल्म देखने के बाद रोते हुए सिनेमा हॉल से बाहर आई है. आजतक की रिपोर्ट के अनुसार रंजीत रंजन ने कहा कि सिनेमा समाज का आईना होता है. हम इसे देखकर बड़े हुए हैं और सिनेमा देखकर युवा काफी प्रभावित हैं. आजकल कुछ ऐसी फिल्में आ रही हैं, अगर आप कबीर से पुष्पा तक शुरू करते हैं और अब तक पिक्चर जा रही है एनिमल. मैं आपको बता नहीं पाऊंगा कि मेरी बेटी के साथ बहुत सारी लड़कियां थी जो कॉलेज में थीं. दूसरे साल में पढ़ रही हैं. वह आधी फिल्म में ही रो पड़ी और हॉल से उठकर चली गई. 

फिल्म के विषय पर बरसी एमपी

उन्होंने आगे कहा आखिरकार इतनी हिंसा, इतनी हिंसा और महिलाओं के साथ छेड़छाड़. मुझे फिल्म में ऐसी चीजें दिखाना पसंद नहीं है. कबीर सिंह को देखें, वह अपनी पत्नी, लोगों और समाज के साथ कैसा बर्ताव करता है और फिल्म को सही ठहराते हुए भी दिखा रहे हैं. यह एक विचार करने वाला विषय है. ये फिल्म, ये हिंसा इन नेगेटिव भूमिकाओं को पेश करने का असर आजकल हमारे 11वीं और 12वीं क्लास के बच्चों पर पड़ रहा है. वे इसे रोल मॉडल मानने लगे हैं. क्योंकि हम इस फिल्म में देख रहे हैं और हम समाज में भी इसी तरह की हिंसा देख रहे हैं. 

ये भी पढ़ें-सिनेमाघरों में Animal का जादू कायम, 7वें दिन फिल्म ने कमाए इतने करोड़

पंजाब के इतिहास का हुआ गलत इस्तेमाल

इतना ही नहीं, उन्होंने फिल्म में अर्जन वैली गाने के इस्तेमाल पर भी आपत्ति जताई है और उन्होंने कहा कि तीसरा पंजाब का इतिहास है, नलवा के हरि सिंह. इसमें एक गाना है फड़ के गंडासी मारी, इसने इतिहास जोड़ दिया है. गैंगवार को, दो परिवारों के बीच नफरत की जंग को. फिल्म में कॉलेज में बड़े- बड़े हथियार लेकर जिस तरह से वह हीरो को मारता है, वह बहुत बुरा लगता है. कोई कानून उसे सजा भी नहीं दे रहा है, यह सब फिल्म में दिखाया गया है, जो कि गलत है. 

ये भी पढ़ें- Animal में बॉबी देओल के इस सीन को देख मां की हुई ऐसी हालत, दे डाली सख्त हिदायत 

रंजीत रंजन ने बताया अर्जन वैली का इतिहास

उन्होंने आगे कहा कि जहां तक अर्जन वैली का सवाल है, सिख फोर्स के कमांडर इन चीफ हरि सिंह नलवा थे, जिन्होंने मुगलों के खिलाफ, अंग्रेजों के खिलाफ, उनकी बढ़ती ताकत को रोकने के लिए लड़ाई लड़ी थी. उनके बेटे अर्जन सिंह नलवा थे. उन्होंने 1947 में, जब पूरा भारत एक साथ था, पाकिस्तान के गुजरा से कई मुसलमानों को बचाया था. इस फिल्म में इस उच्च गुणवत्ता के इतिहास को गलत तरीके से दिखाया गया है. इससे धार्मिक आस्था को भी ठेस पहुंच सकती है. 

फिल्म ने कर ली इतनी कमाई

वहीं, आपको बता दें कि संदीप रेड्डी वांगा की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन कर लिया है. फिल्म को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. इस फिल्म में रश्मिका मंदाना और रणबीर कपूर पति पत्नी के रोल में नजर आए हैं. वहीं, फिल्म में अनिल कपूर और बॉबी देओल भी दिखाई दिए हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.