फेमस राइटर और गीतकार जावेद अख्तर (Javed Akhtar) ने कुछ समय पहले फिल्ममेकर संदीप रेड्डी वांगा (Sandeep Reddy Vanga) की फिल्म 'एनिमल' (Animal) को लेकर कटाक्ष किया था. इसके जवाब ने संदीप ने भी काफी कुछ कहा था जिसके बाद दोनों की जुबानी जंग ने तूल पकड़ लिया. वहीं एक बार फिर जावेद अख्तर ने फिल्ममेकर को करारा जवाब दिया है. जावेद अख्तर ने कहा कि संदीप उनके 53 साल लंबी फिल्मोग्राफी में कोई गलती नहीं ढूंढ सके.
दरअसल मामला तब शुरू हुआ जब जावेद अख्तर ने एनिमल फिल्म की आलोचना की थी और इसकी सफलता को 'खतरनाक' बताया था. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए, फिल्म की टीम ने गीतकार की आलोचना की थी. वहीं संदीप ने जावेद के बेटे फरहान अख्तर के प्रोडक्शन में बनी 'मिर्जापुर' को लेकर तंज कसा था. अब जावेद ने इस बात का जवाब दिया है.
मोजो स्टोरी के साथ एक बातचीत में, जावेद अख्तर ने कहा कि संदीप रेड्डी वांगा जितने चाहें उतने एनिमल्स बना लें लेकिन वो जावेद की 53 साल लंबी फिल्मोग्राफी में कोई गलती नहीं ढूंढ सके.
ये भी पढ़ें: प्रीति को थप्पड़ लेकर रश्मिका के डायलॉग तक, इन कारणों से संदीप रेड्डी की फिल्मों का बना मजाक
शर्म की बात है- Javed Akhtar
जावेद अख्तर ने आगे कहा 'जब उन्होंने मुझे जवाब दिया, तो मुझे सम्मानित महसूस हुआ. मेरे 53 साल के करियर में उन्हें एक भी फिल्म, एक स्क्रिप्ट, एक सीन, एक डायलॉग, एक गाना नहीं मिल सका इसलिए उन्हें मेरे बेटे के ऑफिस में जाना पड़ा और एक टीवी शो ढूंढना पड़ा, जिसमें न तो फरहान ने अभिनय किया, न ही निर्देशन किया और न ही लिखा. उनकी कंपनी ने इसका निर्माण किया है. आजकल एक्सेल जैसी बड़ी-बड़ी कंपनियां बहुत सारी चीजें तैयार कर रही हैं. तो उनमें से एक ये है. उन्होंने इसका जिक्र किया. इसने मुझे अंत तक खुश नहीं किया. 53 साल के करियर में तुम कुछ भी नहीं निकल पाए? कितनी शर्म की बात है.'
ये भी पढ़ें: Animal बनाने वाले संदीप रेड्डी वांगा की पत्नी को पसंद नहीं आई फिल्म की ये बात? जानें क्या बोलीं
Mirzapur सीरीज को लेकर Sandeep ने साधा निशाना
जावेद अख्तर की आलोचना के बाद संदीप ने कहा 'जब वो मिर्जापुर का निर्माण कर रहे थे तो उन्होंने यही बात फरहान अख्तर को क्यों नहीं बताई. दुनिया भर के गली इस एक शो में है.'
देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.