टीवी से लेकर बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग से जलवा बिखेर रहीं अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) आए दिन सुर्खियों में रहती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस फिल्म 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' (Swatantrya Veer Savarkar) में नजर आईं थीं. वहीं वो अपने पति विक्की जैन (Vicky Jain) के साथ बिग बॉस 17 में नजर आईं. इसके बाद काफी खबरें थीं कि एक्ट्रेस अपने पति की भी एक्टिंग की दुनिया में एंट्री करा सकती हैं. आखिरकार दोनों का पहला गाना (Ankita Lokhande Vicky Jain new song) सामने आ गया है जो धूम मचा रहा है.
अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की जैन का नया गान 'ला पिला दे शराब' यूट्यूब पर रिलीज हो गया है. बिग बॉस में डेब्यू करने के बाद कपल पहली बार स्क्रीन शेयर कर रहा है. इस गाने में एनिमल फिल्म में विलेन बने एक्टर सौरभ सचदेवा भी नजर आए. गाने में आपको प्यार, गलतफहमी और दिल टूटने की झलक दिखाई गई है. इस दर्द भरे सॉन्ग को फेमस सिंगर विशाल मिश्रा ने गाया है. उनकी रूहानी आवाज ने गाने में चार चांद लगा दिए है.
अंकिता लोखंडे के इस गाने को मिहिर गुलाटी ने डायरेक्ट किया है. वहीं इसके बोल मनन भारद्वाज ने लिखे हैं. म्यूजिक वीडियो के रिलीज होते ही फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं. लोग उन्हें सुपरस्टार जोड़ी कह रहे हैं. उनकी रोमांटिक केमिस्ट्री भी लोगों को पसंद आ रही है.
ये भी पढ़ें: रिश्तों की धज्जियां उड़वा कर अंकिता लोखंडे-विक्की जैन ने की तगड़ी कमाई, जानें बिग बॉस की फीस
.
ये भी पढ़ें: Vicky Jain की मम्मी की A1 'बहू' Ankita Lokhande को आया गुस्सा, Paparazzi को सरेआम लताड़ा, वीडियो वायरल
Bigg Boss के घर में खूब हुआ था विवाद
बिग बॉस 17 में अंकिता लोखंडे अपने पति विक्की जैन के साथ पहुंची थीं. शो में उनके बीच जबरदस्त झगड़ा देखने को मिला है. कई बार विक्की और अंकिता के बीच घमासान लड़ाई हुई हैं. इस कारण विक्की जैन को लोगों ने सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल भी किया है. हालांकि शो से निकलने के बाद से कपल आए दिन अपनी रोमांटिक फोटो शेयर करता रहता है.
इस फिल्म में नजर आईं Ankita
अंकिता लोखंडे ने फिल्म स्वातंत्र्य वीर सावरकर में वीर सावरकर की पत्नी यमुनाबाई का रोल निभाया है. वहीं रणदीप हुड्डा ने लीड रोल निभाया है, साथ ही निर्देशन की भी कमान संभाली है. फिल्म 22 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. हालांकि फिल्म को पहले दिन जनता का ज्यादा अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला है. खबरों की मानें तो इस फिल्म के लिए अंकिता ने फीस चार्ज नहीं की थी.
DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.
देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.