अरशद वारसी (Arshad Warsi) बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर की लिस्ट में शुमार हैं. ऐसे तो वह विवादों से दूर रहते हैं. हालांकि बीते दिनों उनके एक बयान के कारण उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था. दरअसल, एक्टर ने तेलुगु स्टार प्रभास (Prabhas) की फिल्म कल्कि 2898 एडी (Kalki 2898 AD) में जोकर जैसा दिखने के बारे में कमेंट किया था और उसके बाद उन्हें ऑनलाइन ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था. वहीं, अब अरशद वारसी ने इसपर चुप्पी तोड़ी है और सफाई दी है.
दरअसल, आईफी अवॉर्ड 2024 के ग्रीन कार्पेट पर अरशद वारसी ने प्रभास को शानदार एक्टर बताया है और कहा कि आजकल लोग शोर को समझना पसंद करते हैं. हर किसी का अपना नजरिया होता है और लोग शोर को समझना पसंद करते हैं. मैंने किरदार के बारे में बात की थी, उस व्यक्ति के बारे में नहीं.
यह भी पढ़ें- Kalki 2898 AD में Prabhas को Joker बताकर Arshad Warsi ने शुरू की जंग, ऐसे हो रही है जवाबी बयानबाजी
अरशद ने की प्रभास की तारीफ
अरशद ने पीटीआई-भाषा से बात करते हुए कहा, कि वह एक शानदार एक्टर हैं और उन्होंने बार-बार खुद को साबित किया है और हम यह जानते हैं, और जब हम एक अच्छे एक्टर को एक बुरा किरदार देते हैं, तो यह दर्शकों के लिए दिल तोड़ने वाली बात होती है.
यह भी पढ़ें- Arshad Warsi ने मजबूरी में कर ली दूसरी बार शादी? जानें क्या है पूरा मामला
कल्कि को बताया था अरशद ने खराब फिल्म
बता दें कि बीते महीने समदिश पॉडकास्ट के अनफिल्टर्ड एपिसोड में एक्टर से जब पूछा गया कि उन्होंने आखिरी बार कौन सी खराब फिल्म देखी थी, तो उन्होंने नाग अश्विन द्वारा निर्देशन साइंस फिक्शन कल्कि 2898 एडी का नाम लिया था.
अरशद की बात सुन नाराज हुए थे साउथ स्टार्स
अरशद ने अखिल भारतीय फिल्म में मेगास्टार अमिताभ बच्चन की एक्टिंग की तारीफ की और उन्होंने कहा कि उन्हें दुख है कि ब्लॉकबस्टर फिल्म में प्रभास जोकर की तरह थे. यह कमेंट फैंस के साथ-साथ तेलुगु फिल्म स्टार्स को भी पसंद नहीं आया था, जिसके बाद नानी, सुधीर बाबू और निर्देशक अजय भूपति ने आलोचना की थी. बाद में अश्विन ने भी विवाद पर रिएक्ट किया था और कहा था कि अरशद, अपने शब्दों को बेहतर तरीके से चुन सकते थे, लेकिन यह ठीक है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.