Aryan Khan केस को लेकर Shahrukh Khan पर भड़के शत्रुघ्न सिन्हा, बोले- एक थैंक यू कार्ड तक नहीं भेजा

Written By Utkarsha Srivastava | Updated: Jun 07, 2022, 04:41 PM IST

Aryan Khan, Shahrukh Khan, Shatrughan Sinha: शत्रुघ्न सिन्हा हैं नाराज

Aryan Khan केस को लेकर Shatrughan Sinha ने एक्टर Shahrukh Khan पर नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने इस नाराजगी का कारण भी खुलकर बताया है.

डीएनए हिंदी: आर्यन खान (Aryan Khan) ड्रग्स केस को लेकर लंबे समय तक विवादों से घिरे रहे थे. हालांकि, बाद में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे को एनसीबी ने क्लीन चिट देदी थी. इसके बाद मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया था कि शाहरुख ने बेटे को क्लीन चिट के बाद राहत की सांस ली थी. वहीं, इस पूरे मामले पर हाल ही में अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) का रिएक्शन आया है. उन्होंने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू के दौरान शाहरुख पर खुलकर नाराजगी जाहिर की है. शत्रुघ्न सिन्हा ने शिकायत करते हुए बताया कि वो किस तरह हर कदम पर शाहरुख की मदद के लिए खड़े रहे थे.

Shatrughan Sinha क्यों हुए नाराज?

दरअसल, शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान पर जब ड्रग्स केस में गंभीर आरोप लगे थे तब इंडस्ट्री के कई लोग उनके सपोर्ट में आए थे. उसी दौरान शत्रुघ्न सिन्हा ने NCB के रवैये की आलोचना की थी और आर्यन के सपोर्ट में खुलकर बोलते दिखे थे.

ये भी पढ़ें- Shahrukh Khan Film Jawan Teaser Out: किंग खान का ऐसा अवतार नहीं देखा होगा, जानें क्या है दिलचस्प बात

शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा था कि एनसीबी आर्यन को जबरदस्ती प्रताड़ित कर रही है. वहीं, हाल ही में नेशन नेक्स्ट से बातचीत के दौरान शत्रुघ्न सिन्हा ने शाहरुख के बर्ताब को लेकर खूब शिकायत की है. शत्रुघ्न सिन्हा की मानें तो इस बात से नाराज हैं कि शाहरुख खान ने सपोर्ट करने पर थैंक यू कार्ड तक नहीं भेजा.

'Shahrukh Khan से काम नहीं चाहिए'

इस इंटरव्य के दौरान शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा- 'एक पेरेंट के नाते मैं शाहरुख खान का दुख समझ सकता हूं. अगर आर्यन का दोष भी होता तो उसे रिहैब ले जाने के बजाय लॉकअप में डाल दिया. मैं यह भी कहूंगा कि मुझे उनकी तरफ से कोई आभार भरा जवाब आने की उम्मीद थी'.

ये भी पढ़ें- Aryan Khan को ड्रग्स केस में क्लीन चिट मिलने पर क्या बोले Shahrukh Khan? वकील ने किया खुलासा

शत्रुघ्न ने आगे कहा 'शाहरुख खान की तरफ से थैंक यू का कार्ड तक नहीं आया और ना ही उनकी ओर से किसी भी तरह की बातचीत की कोशिश की गई. जबकि सारे मुंबई में आर्यन की तरफ बोलने वालों में मैं सबसे आगे था. मुझे उनसे कोई काम थोड़े ही चाहिए. मुझे उनके टच में रहने की जरूर नहीं है. सच तो यह है कि उन्हें मेरे टच में रहना चाहिए'.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.