Aryan Khans Drug Case पर अब तक क्यों चुप हैं Shahrukh Khan? इस करीबी दोस्त ने खोला राज

सौभाग्या गुप्ता | Updated:Mar 17, 2023, 10:37 AM IST

Aryan Khan & Shah Rukh Khan

Shah Rukh Khan ने बेटे Aryan Khan की ड्रग्स केस में हुई गिरफ्तारी को लेकर आज तक चुप्पी साधी हुई है. सुपरस्टार के दोस्त ने इसको लेकर बड़ा खुलासा किया.

डीएनए हिंदी: साल 2021 में बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) को ड्रग्स के मामले (Aryan Khan Drugs Case) में गिरफ्तार किया गया था. इसको लेकर कई तरह की खबरें सामने आई थीं. वो समय एक्टर और उनके परिवार के लिए काफी मुश्किल भरा रहा. हालांकि कुछ वक्त के बाद आर्यन के ड्रग्स से जुड़े होने का कोई सबूत नहीं मिलने के कारण उन्हें क्लीन चिट मिल गई थी पर फिर भी आज तक ये मामला सुर्खियों में बना रहता है. इसपर अब किंग खान के एक करीबी शख्स ने बड़ी बात कही है. उन्होंने बताया कि किंग खान ने इस मामले पर आज तक चुप्पी क्यों साधी हुई है.  

शाहरुख खान के दोस्त विवेक वासवानी ने हाल ही में ड्रग्स मामले में आर्यन खान की गिरफ्तारी के दौरान एक्टर की चुप्पी के बारे में बात की. विवेक ने आर्यन खान की गिरफ्तारी के दौरान शाहरुख के धैर्य और सहनशक्ति की तरीफ की. उन्होंने बताया कि इस दौरान हुए मीडिया ट्रायल पर शाहरुख और उनके परिवार ने चुप्पी साध रखी थी.

विवेक वासवानी ने कनेक्ट एफएम कनाडा को बताया, 'मुझे लगता है कि वो इस मुद्दे को बढ़ाना नहीं चाहते थे. उन्होंने अपना मुंह नहीं खोला, न ही आर्यन ने, गौरी हो या सुहाना किसी ने भी कुछ नहीं कहा.इसे ही मर्यादा कहते हैं.'

ये भी पढ़ें: Shah Rukh Khan इधर मना रहे Pathaan का जश्न, उधर ट्रोल हो गए बेटे Aryan Khan, जानें क्या है मामला

आर्यन की रिहाई के बाद, शाहरुख खान को कई मौकों पर मीडिया से बातचीत करने से परहेज करते हुए देखा गया. यही नहीं वो किसी भी सार्वजनिक मंच पर अपने बेटे की गिरफ्तारी के बारे में बात करने से दूर रहे.

ये भी पढ़ें: Shah Rukh Khan के लाडले Aryan Khan करेंगे शराब का बिजनेस, डील के बारे में जानकर चौंक जाएंगे

बता दें कि आर्यन खान को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने अक्टूबर 2021 में मुंबई से दूर एक क्रूज जहाज पर एक कथित ड्रग बस्ट के मामले में गिरफ्तार किया था. बॉम्बे हाई कोर्ट द्वारा जमानत दिए जाने से पहले वो 25 दिनों के लिए जेल में थे. उन्हें 30 अक्टूबर, 2021 को और बाद में 2022 में आर्यन को एनसीबी ने क्लीन चिट दे दी थी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Shah Rukh Khan Gauri Khan Aryan Khan aryan khan arrest Aryan Khan drugs case