Asur Season 2: क्राइम थ्रिलर सीरीज हिला देगी आपका दिमाग, सस्पेंस और मिस्ट्री से भरी है कहानी, रिलीज से पहले जानें अहम बातें

सौभाग्या गुप्ता | Updated:May 31, 2023, 12:22 PM IST

Asur Season 2

Asur Season 2: अरशद वारसी स्टारर क्राइम थ्रिलर सीरीज असुर कल यानी 1 जून को अपने दूसरे सीजन के साथ वापसी कर रही है. इससे पहले इसकी कहानी को लेकर काफी चर्चा हो रही है.

डीएनए हिंदी: अरशद वारसी, बरुन सोबती और रिद्धी डोगरा स्टारर क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज 'असुर' (Asur Season 2) का नया सीजन कल यानी 1 जून को रिलीज होने वाली है. ओनी सेन के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म जियो सिनेमा (Jio Cinema) पर फ्री में देखी जा सकती है. इससे पहले इसके ट्रेलर (Asur 2 trailer) ने धमाल मचा दिया था. इसको देखने के बाद साफ जाहिर था कि सीरीज में सस्पेंस और मिस्ट्री भरभर कर डाली गई है. ऐसे में रिलीज से पहले हम आपको फिल्म की कहानी (Asur 2 story) से रूबरू कराते हैं.

असुर का पहला सीजन 2020 में रिलीज हुआ था. इसके बाद इसके दूसरे सीजन को लेकर चर्चा तेज हो गई है. दूसरा सीजन JioCinema पर शुरू होगा, जबकि पहला सीजन VOOT पर देखा जा सकता है. कुछ दिन पहले असुर 2 ट्रेलर सामने आया था जिसमें एक लड़के को ये कहते हुए दिखाया गया है कि वो बड़े होकर दानव, दैत्य या असुर बनना चाहता है. एक मिनट पचपन सेकंड के ट्रेलर में, फिल्म दर्शकों को तनाव और डर से उनके रोंगटे खड़े कर देती है. 

इसमें बरुण सोबती, अरशद वारसी, अमेय वाघ और रिद्धि डोगरा अहम रोल में हैं. इसमें पहले सीजन की कहानी को आगे दिखाया जाएगा. पहले सीजन के 8 एपिसोड थे और ये सीरीज वूट पर रिलीज की गई थी. 

ये भी पढ़ें: Asur 2 से The Night Manager, जून में Web Series धमाका, ये 3 हैं बिल्कुल फ्री

पहले सीजन की कहानी को आगे बढ़ाएगा सीजन 2

पहले सीजन में एक सीरियल किलर, फोरेंसिक अधिकारी निखिल नायर (बरुण सोबती) और धनंजय राजपूत (अरशद वारसी) के नेतृत्व वाली सीबीआई टीम के बीच चूहे-बिल्ली का खेल को दिखाया गया था. दूसरा सीजन भी और ज्यादा सस्पेंस वादा करता है क्योंकि इसमें सुर-असुर अच्छा और बुरे का खेल जारी है.

असुर 2 का प्लॉट निखिल नायर (अरशद वारसी) के इर्द-गिर्द घूमता है, जो एक फोरेंसिक एक्सपर्ट है, जिसे लखनऊ शहर में हुई हत्याओं की एक सीरीज को सुलझाना है. ऐसा लगता है कि ये हत्याएं आयुर्वेद के नाम से जाने जाने वाले प्राचीन हिंदू ग्रंथों पर आधारित एक धार्मिक पंथ से जुड़ी हुई हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Asur Season 2 Asur 2 Asur 2 story