डीएनए हिंदी: बॉलीवुड में आज कल शादियों का सीजन चल रहा है. जनवरी में अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) और केएल राहुल (KL Rahul) की शादी की काफी चर्चा रही थी. उनकी शादी सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) के खंडाला वाले बंगले में करीबी दोस्तों और परिवार की मौजूदगी में हुई थी. शादी की फोटोज सामने आते ही इंटरनेट पर छा गईं. फैंस को अथिया का ब्राइडल लुक (Athiya Shetty bridal look) काफी पसंद आया था. उनके लहंगे से लेकर ज्वेलरी तक काफी लाइमलाइट में रही. वहीं उनके यूनीक कलीरे (Athiya Shetty Kalire) सुर्खियां बटोर रहे हैं.
अथिया शेट्टी की स्टाइलिस्ट अमी पटेल ने एक्ट्रेस की कलीरे की कुछ फोटोज शेयर की हैं. उन्होंने बताया कि एक्ट्रेस ने जो कलीरे पहने थे वो बेहद अलग कॉन्सेप्ट पर बने थे. उनके स्टाइलिस्ट ने खुलासा किया कि उनके कलीरे पर शादी के 7 वचन लिखे हुए हैं. एक कलीरे में उनकी शादी की तारीख उकेरी गई थी. वहीं कलीरों को डिजाइन करने वाली मृणालिनी चंद्रा ने भी बताया कि जयपुर और लखनऊ के कारीगरों ने इन कलीरों को हाथ से तैयार किया था. मृणालिनी चंद्रा ने आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ के कलीरों को भी तैयार किया था.
ये भी पढ़ें: KL Rahul-Athiya Shetty Wedding: बेहद खास है अथिया शेट्टी का जोड़ा, 416 दिनों में बनकर हुआ था तैयार
बेहद खास है अथिया शेट्टी का जोड़ा
अथिया शेट्टी ने अपनी शादी के लिए हल्के पिंक कलर का लहंगा पहना था. इसे अनामिका खन्ना ने डिजाइन किया है. Pinkvilla की खबर के मुताबिक अथिया शेट्टी का चिकनकारी शादी का लहंगा पूरी तरह से हाथ से बना हुआ है. इसे रेशम और जरदोजी के काम के साथ बनाया गया है जिसे बनाने में लगभग 10000 घंटे लगे, यानी इस खूबसूरत शादी के लहंगे को बनाने में 416 दिन लगे थे.
ये भी पढ़ें: KL Rahul और Athiya Shetty शादी के बाद पहली बार एक साथ आए नजर, फिर सिंपल लुक को लेकर ट्रोल हुईं एक्ट्रेस
एक्ट्रेस ने पहनी थी हेवी ज्वेलरी
अथिया ने अपने ब्राइडल लुक को कॉम्प्लीमेंट करने के लिए एक हेली नेकलेस पहना था. साथ ही मैचिंग ईयररिंग्स और मांग टीके से लुक को पूरा किया था. तब उनके खूबसूरत और सिंपल कलीरों को लेकर भी काफी चर्चा थी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.