डीएनए हिंदी: बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फैन फॉलोइंग सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया के कोने-कोने में है जिसका सबूत आए दिन किसी न किसी तरह मिलता दिखाई दे जाता है. वो खुद भी फिल्मों के अलावा समाज से जुड़े कई कामों से जुड़े नजर आते हैं. वहीं, हाल ही में ऑस्ट्रेलिया की एक जानी-मानी यूनिवर्सिटी भारतीय छात्रों को खास स्कॉलरशिप (Austrailia University Scholarship) प्रदान कर रही है. ये स्कॉलरशिप शाहरुख खान के नाम पर चलाई जा रही है. खास बात ये भी है कि इसके लिए कोई भी आसानी से आवेदन दे सकता है.
बंद हो गई थी स्कॉलरशिप
ऑस्ट्रेलिया की ला ट्रोब यूनिवर्सिटी में स्पेशल तौर पर भारतीय छात्राओं के लिए शाह रुख खान के नाम पर एक स्कॉरशिप चलायी जाती है. बीते दिनों इस स्कॉलरशिप को रोक दिया गया था लेकिन अब 2022 में इसे दोबारा शुरू कर दिया गया है. बताय जा रहा है कि बंद होने बाद लगभग 800 लोगों ने इसके लिए अर्जी डाली थी जिसे देखते हुए स्कॉलरशिप को दोबारा शुरू किया गया है. ये स्कॉलशिप प्रोग्राम 2019 में शुरू किया गया था. जो इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न और ला ट्रोब यूनिवर्सिटी की साझेदारी में चलायी जा रही है.
ये भी पढ़ें- Shahrukh Khan को लेकर विक्की कौशल के पिता ने कही बड़ी बात, शेयर किया किंग खान से जुड़ा बड़ा किस्सा
बता दें कि पहली स्कॉलरशिप केरल के त्रिशूर की गोपिका कोट्टनथाराइल को मिली थी. इस स्कॉलरशिप के जरिए उन छात्राओं की मदद की जाती है, जो पीएचडी करना चाहते हैं. ANI की रिपोर्ट की मानें तो इस स्कॉलरशिप के लिए रजिस्ट्रेशन 18 अगस्त को शुरू हो चुके हैं और 23 सितम्बर तक जारी रहेंगे. जब इस स्कॉलशिप का ऐलान किया गया था तब इवेंट में शाह रुख मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए थे. शाहरुख के अलावा कार्यक्रम में अमिताभ बच्चन और राजकुमार हिरानी भी मौजूद थे.
ये भी पढ़ें- Shahrukh Khan ने रिजेक्ट किया 'Don 3' का ऑफर, क्या एक्टर को सता रहा फिल्म के फ्लॉप होने का डर?
अप्लाई करने के लिए ये बातें हैं जरूरी
इस स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई करने से कुछ नियम और शर्तें जुड़ी हुई हैं. आवेदक भारत की छात्रा और निवासी होनी चाहिए और आवेदन की तिथि के 10 सालों के अंदर पोस्टग्रेजुएशन किया हो. चुनी गयी छात्रा को चार साल तक पूरी फीस के लिए स्कॉलरशिप प्रदान की जाती है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर