Avatar: The Way of Water को लेकर भारत में मचा तहलका, क्या फिल्म की रिलीज से डर गया है Bollywood

सौभाग्या गुप्ता | Updated:Dec 15, 2022, 01:49 PM IST

Avatar The Way of Water

Avatar: The Way Of Water का भारत में भी है. फिल्म 16 दिसंबर को रिलीज हो रही है. खास बात ये है कि इस दिन Bollywood की कोई भी मूवी रिलीज नहीं हो रही है.

डीएनए हिंदी: हॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर जेम्स कैमरून (James Cameron) की फिल्म अवतार: द वे ऑफ वॉटर (Avatar: The Way Of Water) का क्रेज बढ़ता जा रहा है. फिल्म 16 दिसंबर को दुनियाभर में रिलीज हो रही है पर हफ्तों पहले से ही इसको लेकर क्रेज काफी बढ़ गया था. 13 साल बाद आ रहे 'अवतार' के इस सीक्वल की एडवांस बुकिंग (Avatar: The Way Of Water advance booking) भी जबरदस्त रही है. ऐसे में एक्सपर्ट का कहना है कि फिल्म पहले दिन भारत में जलवा बिखेरते हुए ये 30-40 करोड़ रुपये कमा लेगी. अगर ऐसा हुआ तो पहले दिन की कमाई के मामले में वो मार्वल स्टूडियोज (Marvel Studios) की फिल्म 'एवेंजर्स एंडगेम' (Avengers Endgame) का रिकॉर्ड तोड़ देगी जो ओपनिंग डे पर कमाई के मामले में पहले नंबर पर है. वहीं ये KGF 2 का भी रिकॉर्ड तोड़ सकती है. 

फिल्‍म समीक्षक तरन आदर्श ने हाल ही में अवतार: द वे ऑफ वॉटर की भारत के एडवांस बुकिंग का आंकड़ा शेयर किया है. इसके मुताबिक फिल्म के अब तक 5,49,774 टिकट बिक चुके हैं और ये आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. बताया जा रहा है कि बेंगलुरु, मुंबई, चेन्नई और हैदराबाद में फिल्म के टिकट्स सबसे ज़्यादा बिके हैं. फिलहाल आंकड़े देखकर मालूम चल रहा है कि ये फिल्म बॉलीवुड की फिल्मों को काफी पीछे छोड़ने वाली है.  

साल 2009 में 'अवतार' का पहला पार्ट रिलीज हुआ था. ये फिल्म भी भारत में काफी पसंद की गई थी. इसी कारण इस बार भी लोगों के बीच इस दूसरे पार्ट को लेकर एक्साइटमेंट नजर आ रहा.

ये भी पढ़ें: Avatar: The Way of Water के बारे में ये बातें नहीं जानते होंगे आप, रिलीज से पहले यहां पढ़ें

बजट सुन हिल जाएगा दिमाग

जेम कैमरून की फिल्म अवतार एक बड़े बजट की फिल्म है. इसका पहला पार्ट लगभग 237 मिलियन डॉलर के बजट में तैयार किया गया था और फिल्म ने तब साल 2009 में 20 हजार 368 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था. वहीं हाल की रिपोर्टों से पता चलता है कि फिल्म के इस दूसरे पार्ट का बजट लगभग 350-400 मिलियन डॉलर है, जिसने इसे अब तक की सबसे महंगी फिल्म बना दिया है.

ये भी पढ़ें: Avatar: The Way Of Water की पहली झलक में Kate Winslet को पहचानना हुआ मुश्किल

भारत में इतनी स्क्रीन पर हो रही रिलीज

भारत में ये फिल्म 3,000 से स्क्रीनों पर रिलीज होने वाली. ऐसे में इस फिल्म के हिट होने की काफी उम्मीदें हैं. 

इन बॉलीवुड सितारों ने देखी फिल्म

मुंबई में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग हुई जहां कई सितारे पहुंचे. इसमें बी-टाउन के भी कई स्टार्स पहुंचे थे. एक्टर अक्षय कुमार और वरुण धवन सहित कई सितारों ने सोशल मीडिया पर इस फिल्म को देखने के बाद अपना रिएक्शन दिया है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Avatar: The Way Of Water James Cameron James Cameron Avatar avatar