Plastic Surgery और ट्रोलिंग से Ayesha Takia हुईं इतना परेशान, अब कर दिया ऐसा Shocking काम

सौभाग्या गुप्ता | Updated:Aug 23, 2024, 01:06 PM IST

Ayesha Takia 

Ayesha Takia ने बीते दिनों अपने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटो और वीडियो शेयर किया था जिसमें वो काफी बदली हुई नजर आईं. आयशा अपने चेहरे को लेकर काफी ट्रोल भी हुईं और अब इससे परेशान होकर उन्होंने बड़ा कदम उठा लिया है.

टार्जन द वंडर कार (Tarzan The Wonder Car) और वॉन्टेड (Wanted) जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस आयशा टाकिया (Ayesha Takia ) भले ही सालों से बड़े पर्दे से दूर हैं पर वो आए दिन चर्चा में रहती हैं. वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने पोस्ट के जरिए लाइमलाइट बटोरती हैं. कई बार वो प्लास्टिक सर्जरी (Ayesha Takia plastic surgery) को लेकर ट्रोल भी हो चुकी हैं. इससे परेशान होकर अब आयशा ने कुछ ऐसा कर दिया है जिसको लेकर उनके चाहने वाले शॉक में हैं. इस बार एक्ट्रेस ने ट्रोलिंग के चलते अपना इंस्टाग्राम अकाउंट ही डिलीट कर दिया है.

बीते दिनों आयशा टाकिया ने अपने इंस्टा पर एक रील शेयर की थी जिसमें वो साड़ी पहने नजर आईं. हालांकि सबका ध्यान उनके फेस पर गया जिसको लेकर वो काफी ट्रोल हो गईं. लोगों का कहना है कि वो पहले के मुकाबले अब काफी बदल चुकी हैं. कई लोग जहां उनके लुक को लेकर हैरान हैं तो कई ने उन्हें ट्रोल कर दिया. ये सब देख एक्ट्रेस ने अब अपना अकाउंट ही डिलीट कर दिया है.

जी हां, अब आयशा इंस्टा से गायब हो चुकी हैं. आयशा को 2 मिलियन लोग फॉलो करते थे. वो खुद 7773 लोगों को फॉलो कर रही थीं. अब कर उन्होंने 1290 पोस्ट्स शेयर किए थे पर अब लोगों को उनके पोस्ट नहीं दिख पाए.


ये भी पढ़ें: 'मुझसे दूर रहो यार', Ayesha Takia के लुक्स पर किए गए भद्दे कमेंट, पोस्ट शेयर कर ट्रोल्स पर बुरी तरह भड़कीं एक्ट्रेस


आयशा टाकिया ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उनकी अगली 15 फिल्में फ्लॉप रहीं जिसमें दिल मांगे मोर, सोचा ना था, शादी नंबर 1, होम डिलीवरी, सलाम-ए-इश्क, फूल एन फाइनल, यूं होता तो क्या होता, संडे और शामिल है. कई फ्लॉप फिल्में देने के बाद 'वॉन्टेड' फिल्म से उनके करियर को हवा मिली पर उन्होंने फिर बड़े पर्दे से दूरी बना ली.


ये भी पढ़ें: प्लास्टिक सर्जरी कराने पर खूब ट्रोल हुईं ये 10 हसीनाएं


शादी के बाद छोड़ी इंडस्ट्री
23 साल की उम्र में आयशा टाकिया ने फरहान आजमी से शादी की थी. फरहान रेस्तरां व्यवसायी और समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी के बेटे हैं. एक्ट्रेस ने शादी के बाद इस्लाम धर्म अपना लिया और सोशल मीडिया पर अपना नाम आयशा टाकिया आजमी घोषित कर दिया था.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Ayesha Takia Ayesha Takia Instagram Ayesha Takia latest Ayesha Takia Photos