डीएनए हिंदी: Doctor G Box Office Report: इन दिनों बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों को लेकर जबरदस्त चर्चाएं हैं. कईयों की शूटिंग चल रही है तो कई रिलीज के लिए तैयार हैं. वहीं, इन सबके बीच हाल ही में अभिनेता आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की फिल्म 'डॉक्टर जी' (Doctor G) सुर्खियों में आ गई है. ये फिल्म बीते शुक्रवार रिलीज हुई थी लेकिन पहले मंडे को ही ये टिकट खिड़की पर बेहाल होती दिखाई दे रही है. हाल ही में 'डॉक्टर जी' की जो बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट सामने आई है, उसे देखकर आयुष्मान और फिल्म के मेकर्स को तगड़ा झटका लग सकता है.
Doctor G Monday Box Office Report
अनुभूति कश्यप के निर्देशन में बनी इस फिल्म में आयुष्मान खुराना, रकुल प्रीत सिंह और शेफाली शाह जैसे स्टार्स से सजी फिल्म 'डॉक्टर जी' से लोगों को बहुत उम्मीदें थीं. इस फिल्म को शुरुआत तो काफी अच्छी मिली थी लेकिन रिलीज के चौथे दिन यानी सोमवार को फिल्म के कलेक्शन के ग्राफ में दोगुनी गिरावट देखने को मिली है. बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक टिकट खिड़की पर चौथे दिन 'डॉक्टर जी' की कमाई 50 प्रतिशत तक गिर गई है.
ये भी पढ़ें- Kartik Aaryan ने क्या वाकई शराब पीकर बनाया Video? लोग बोले- Ayushmann Khurrana ने कैमरे से बचाई नजर
अब तक हुई कितनी कमाई
ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि 'डॉक्टर जी' पहले मंडे को ही बॉक्स ऑफिस पर फेल हो गई है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने पहले ही कह दिया था कि फिल्म कैसी चलेगी वो इसके मंडे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर निर्भर करेगा.
ये भी पढ़ें- आयुष्मान खुराना हैं 'नए अमोल पालेकर'? फिल्म देख दर्शकों को हुआ पछतावा
वहीं, रिपोर्ट्स के मुताबिक पहले सोमवार को 'डॉक्टर जी' लगभग 1.5 करोड़ रुपये ही कमा पाई है. पहले दिन इसकी कमाई 3.87 करोड़ रुपये थी और फिल्म की कुल कमाई चार दिनों की- लगभग 16.53 करोड़ रुपये है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.