वरुण धवन (Varun Dhawan) की फिल्म बेबी जॉन (Baby John) इस साल की मोस्ट अवेटेड मूवीज में से एक है. फिल्म का आज निर्माताओं ने टीजर (Baby John Teaser) जारी किया है. इस मूवी में वरुण धवन एक्शन अवतार में नजर आए हैं. वह एक पुलिस ऑफिसर के रोल में दिखेंगे. इसके अलावा फिल्म में वरुण के साथ वामिका गब्बी (Wamika Gabbi), जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) और कीर्ति सुरेश (Keerthy Suresh) भी नजर आने वाली हैं. यह फिल्म क्रिसमस के मौके पर यानी कि इसी साल 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. तो चलिए एक नजर डालते हैं फिल्म के टीजर पर.
बेबी जॉन टीजर की शुरुआत एक बच्ची से होती है, जो कि हाथी और चींटी के बारे में बात करती है. इस दौरान वह अपने पिता वरुण धवन के बारे में परिचय देती है. इसके बाद टीजर में वरुण धवन की धमाकेदार एंट्री होती है. वह एक्शन अवतार में नजर आते हैं. इस बीच ट्रेलर में वामिका गब्बी और कीर्ति सुरेश की भी झलक देखने को मिलती है. वहीं टाइगर श्रॉफ खतरनाक अवतार में दिखाई देते हैं. ट्रेलर में वरुण धवन और उस बच्ची के बीच कई प्यारे मोमेंट्स भी दिखाए जाते हैं.
यह भी पढ़ें- Varun Dhawan Birthday: एक्टर ने घर पर की सिंपल पार्टी, फैंस का दिल जीत रही हैं ये 4 Inside Photos
बता दें कि 4 नवंबर 2024 को बेबी जॉन के निर्माताओं ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बेबी जॉन टेस्टर कट रिलीज किया है. बेबी जॉन को जियो स्टूडियोज, एटली ने एक फॉर एप्पल स्टूडियोज और सिने स्टूडियोज के साथ मिलकर तैयार किया है. ए कलीस्वरण ने इस फिल्म का निर्देशन किया है और मुराद खेतानी, प्रिया एटली और ज्योति देशपांडे ने इसे प्रोड्यूस किया है. वहीं, फिल्म का टीजर शेयर करते हुए वरुण धवन ने कैप्शन में लिखा- अगर यह शुरुआत है, तो एंड को इमेजिन करो बेबी अभी के लिए बेबी जॉन टेस्टर कट देखें. बेबी जॉन आपको 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में देखने को मिलेगा.
यह भी पढ़ें- बेहद क्यूट और यूनिक है Varun Dhawan की बेटी का नाम, 5 महीने बाद कर दिया रिवील
फैंस ने की टीजर की तारीफ
फिल्म का टीजर सामने आने के बाद लोग इसकी तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा-वरुण धवन की सुपर्ब एंट्री. दूसरे ने वरुण धवन का डायलॉग शेयर कर लिखा- मेरे जैसे बहुत आए होंगे, मैं पहली बार आया हूं. आपको बता दें कि बेबी जॉन एटली की फिल्म टेरी की रीमेक है. इस फिल्म में थलापति विजय अहम रोल में नजर आए हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.