बॉलीवुड के जाने माने सिंगर और रैपर बादशाह (Badshah) , जो कि अपने शानदार गानों के लिए जाने जाते हैं. उन पर एक मीडिया कंपनी ने कानूनी समझौते में सहमत भुगतान शर्तों का पालन न करने के लिए मुकदमा दायर किया गया है. कंपनी का दावा है कि बावला (Baawla) नाम के ट्रैक सॉन्ग के प्रोडक्शन और प्रमोशन के संबंध में सभी सर्विस पूरी की है. हालांकि कंपनी ने आरोप लगाया है कि बादशाह प्रोजेक्ट को बनाने में शामिल लोगों का बकाया चुकाने में असफल रहे हैं.
मामला फिलहाल सीएनआर नंबर एचआरकेआर010130502024 के साथ करनाल डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में है. केस फाइल नंबर एआरबी 47/2024 है. शिकायतकर्ताओं का यह भी आरोप है कि कई बार याद दिलाने के बाद भी उन्होंने पेमेंट नहीं की. तमाम कोशिशों के बाद भी बादशाह ने केवल झूठे वादे किए और पेमेंट की तारीख टाल दी, लेकिन कभी एक पैसा भी नहीं दिया.
यह भी पढ़ें- सट्टेबाजी केस में Rapper Badshah को किया गया समन, जानें क्या है पूरा मामला
बावला ट्रैक से जुड़ा है मामला
बावला ट्रैक में बादशाह और अमित उचाना है. इस गाने को यूट्यूब पर अभी तक 151 मिलियन से भी ज्यादा बार देखा गया है. इसे बादशाह के यूट्यूब पर रिलीज किया गया है. ट्रैक को बढ़ावा देने के लिए मार्केटिंग और प्रचार का सहारा लिया गया. जिससे निर्माताओं को खूब फायदा मिला, जिससे बादशाह को उनकी पॉपुलैरिटी के चलते अच्छा लाभ हुआ.
यह भी पढ़ें- Honey Singh से झगड़े के बाद कैसी हो गई थी Badshah की हालत, रैपर ने किया सालों बाद खुलासा
इससे पहले भी कानूनी केस में फंस चुके हैं बादशाह
यह बादशाह के खिलाफ एक और कानूनी कार्रवाई है, जो भुगतान पूरा न करने को लेकर है. बीते साल भी बादशाह ऑनलाइन सट्टेबाजी कंपनी ऐप फेयरप्ले को बढ़ावा देने के लिए महाराष्ट्र पुलिस साइबर सेल में पेश हुे थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक फेयरप्ले ऐप को बढ़ावा देने के लिए रैपर समेत कम से कम 40 अन्य सेलेब्स अधिकारियों की लिस्ट में शामिल थे.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.