'बाप में दम है तो दूसरे धर्म पर फिल्म बनाकर दिखाओ', Bollywood को पंडित Dhirendra Shastri का चैलेंज?

Utkarsha Srivastava | Updated:Jan 19, 2023, 03:26 PM IST

Pandit Dhirendra Shastri Challenge Bollywood: बॉलीवुड को पंडित धीरेन्द्र शास्त्री का चैलेंज

Pandit Dhirendra Shastri ने बॉलीवुड फिल्मों (Bollywood Films) पर बात करते हुए, इंडस्ट्री को बड़ा चैलेंज दे डाला है.

डीएनए हिंदी: इन दिनों बॉलीवुड (Bollywood Films) एक मुश्किल दौर से गुजर रहा है. जहां एक तरफ सोशल मीडिया पर बायकॉट ट्रेंड गले की फांस बन चुका है. वहीं, दूसरी तरफ बड़ी-बड़ी फिल्मों में कुछ सीन्स को लेकर बड़े बवाल हुए हैं. कई फिल्मों पर धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप भी लगे हैं. वहीं, अब इस मामले पर बागेश्वर धाम के मुखिया (Bageshwar Dham Chief) पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Shastri) भी कूद पड़े हैं. उन्होंने फिल्ममेकर्स को बड़ा चैलेंज देते हुए कह डाला है कि वो अगर दूसरे धर्मों पर फिल्म बनाएंगे तो बड़ा बवाल हो जाएगा. उन्होंने अंजाम के बारे में चेतावनी भी दे डाली है.

पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री, नागपुर की एक समिति के साथ हुए विवाद को लेकर सुर्खियों में रहे थे. वहीं, हाल ही में उन्होंने फिल्म निर्माताओं को चैलेंज दे डाला है. ये चैलेंज बॉलीवुड फिल्मों को लेकर उठ रहे सवालों से जोड़कर देखा जा रहा है. धीरेन्द्र शास्त्री ने अपने बयान में फिल्म बनाने वालों को संबोधित करते हुए कहा- 'मैं फिल्म बनाने वालों को कहना चाहता कि अगर उनके बाप में दम हो तो किसी दूसरे धर्म पर फिल्म बनाकर दिखाएं. भारत में रहना मुश्किल हो जाएगा'.

ये भी पढ़ें- Aamir Khan ने फ्लॉप फिल्मों से दुखी होकर लिया बड़ा फैसला? ये खबर सुनकर टूट जाएगा फैंस का दिल

वो रायपुर में कथा वाचन कर रहे थे और इस दौरान उनसे किसी ने बॉलीवुड के बायकॉट ट्रेंड को लेकर सवाल किया उन्होंने कहा कि जो लोग ऐसी फिल्में बना रहे हैं उनकी फिल्मों को बायकॉट किया जाना बिलकुल सही है. उन्होंने फिल्ममेकर्स पर आरोप लगाया है कि 'ये लोग सोची-समझी साजिश के तहत ऐसी फिल्में बना रहे हैं और उन्हें मुंहकी खानी ही पड़ेगी'.

ये भी पढ़ें- Akshay Kumar करने जा रहे हैं कुछ नया, वीडियो शेयर कर बोले- कमाल की चीज है!

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Bageshwar Dham sarakar Dhirendra Shastri bollywood films