डीएनए हिंदी: Bank Manager Loot Bank After Watching Money Heist: दुनिया भर से आए दिन चौंकाने वाले क्राइम के मामले देखने-सुनने को मिल जाते हैं. वहीं, हाल ही में ऐसा ही एक क्राइम से जुड़ा मामला मुंबई के डोंबिवली से सामने आया है जिसमें एक बैंक कैश मैनेजर ने अपने ही बैंक से करोड़ों की लूट कर डाली है. हैरानी की बात ये भी है कि इस शख्स ने मशहूर क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज से प्रेरित होकर इस घटना को अंजाम दिया है. मैनेजर ने अपने ICICI बैंक की तिजोरी से 34 करोड़ रुपये की रॉबरी कर ली है.
दरअसल, बैंक कैश मैनेजर अल्ताफ शेख डोंबिवली इलाके में ICICI बैंक में कार्यरत था. उसे जल्दी अमीर बनने की ख्वाहिश था और ये ख्वाहिश तब हद पार कर गई जब उसने 'मनी हाईस्ट' वेब सीरीज देखी. बस फिर क्या था उसने अपनी ही बैंक को लूटने का मास्टर प्लान बनाया. वह कैश कस्टोडियन मैनेजर था, इसलिए उसे बैंक के बारे में सब कुछ पता था.
ये भी पढ़ें- Sushmita Sen के ट्रांसजेंडर लुक ने लूटी तारीफें, Taali का फर्स्ट लुक देखकर दंग रह गए लोग
पुलिस ने इस आरोपी को पकड़ लिया है जिसके बाद पूरा प्लान सामने आया है. बताया जा रहा है कि एक दिन उसने बैंक के तिजोरी कक्ष के बगल में AC मरम्मत का काम होते हुए. उसने पहले सुरक्षा व्यवस्था में खामियों का अध्ययन किया और फिर उसने 9 जुलाई को छुट्टी के दिन बैंक के अलार्म को बिगाड़ दिया, सभी कैमरों की हार्ड डिस्क को निकाल दिया. इसके बाद वो तिजोरी से 34 करोड़ रुपये लूट कर पैसे बैंक से बाहर ले जाने का भी चौंकाने वाला प्लान बनाया. आरोपी अल्ताफ ने मरम्मत किए जा रहे AC डक्ट के छेद के माध्यम से बैंक इमारत के पीछे बंधे एक तिरपाल पर पैसे फेंक दिए और इस तरह लूट पूरी हो गई.
पुलिस भी इस बात पर हैरान है कि किस तरह एक वेब सीरीज को देखने के बाद आरोपी पर क्राइम करने का भूत सवार हो गया. हालांकि, ये पहली बार नहीं है जब क्रिमिनल्स न वेब सीरीज या फिल्मों का सहारा लेकर क्राइम करने का प्लान बनाया है.
ये भी पढ़ें- Mirzapur 3 का इंतजार कर रहे फैंस के लिए खुशखबरी, कालीन भैया की वाइफ बीना ने दिया है ये अपडेट
इससे पहले क्राइम थ्रिलर बेस्ड वेबसीरीज मिर्जापुर को देखकर एक शख्स ने अपने बड़े भाई का मर्डर कर दिया. हम बात कर रहे हैं गाजियाबाद के अंकुर हत्याकांड का मामले की. अंकुर का मर्डर उसके भाई तेजपाल ने ही किया था. बताया गया था कि उसने अपने भाई को मारने की प्लानिंग वेबसीरीज मिर्जापुर देखने के बाद धारदार हथियार से की थी.
इसके अलावा बताया जाता है मेरठ में हुआ डबल मर्डर भी एक वेब सीरीज से प्रेरित था. इसी साल के सितंबर महीने में मेरठ में हरीश गुर्जर नाम के शख्स ने बैंक मैनेजर संदीप से बदला लेने के लिए उनकी पत्नी और बेटे की हत्या कर दी थी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हरीश ने ये सारी प्लानिंग जी-5 की वेबसीरीज 'दुरंगा' देखने के बाद की थी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.