Bappi Lahiri Song Jimmy Jimmy Aaja Aaja: चीन में क्यों वायरल हो रहा मिथुन चक्रवर्ती का ये गाना?

Utkarsha Srivastava | Updated:Nov 01, 2022, 12:00 PM IST

Bappi Lahiri Song Jimmy Jimmy Aaja Aaja: बप्पी लहरी का गाना जिम्मी जिम्मी आजा आजा

Bappi Lahiri का गाना Jimmy Jimmy Aaja Aaja चीन में हो रहे प्रदर्शन (China Protest) के दौरान खूब वायरल हो रहा है. इसके पीछे एक अनोखी वजह है.

डीएनए हिंदी: Bappi Lahiri Song In China Protest: बॉलीवुड के दिग्गज सिंगर बप्पी लहरी (Bappi Lahiri) अपने म्यूजिक के जरिए यूं तो दुनियाभर में पहचाने जाते हैं. वहीं, हाल ही में चीन में हो रहे प्रदर्शन (China Protest) के दौरान उनका नाम अनोखे तरीके से वायरल हो रहा है. चीन में लोग अपनी भावनाएं जाहिर करने के लिए बप्पी दा का एक मशहूर और सुपरहिट गाने का इस्तेमाल कर रहे हैं. आप जानकर हैरान रह जाएंगे कि इस गाने का टाइटल - 'जिम्मी जिम्मी आजा आजा' (Jimmy Jimmy Aaja Aaja) है. सिर्फ यही नहीं इस गाने को प्रोटेस्ट में इस्तेमाल करने की वजह जानकर आप हैरान रह जाएंगे.

किस बात पर है ये China Protest?

दरअसल, चीन में अभी भी कोरोना का कहर जारी है और इस वजह से वहां पर लॉकडाउन पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है. वहीं, कोविड की वजह से लगाई गई कठोर पाबंदियों से लोग परेशान हो गए हैं और यही वजह है कि अब कई लोग सोशल मीडिया के जरिए इसके खिलाफ आवाज उठाने लगे हैं. कई लोग अपने सोशल अकाउंट पर वीडियो शेयर कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- अब टिकट लेकर देख सकेंगे Bappi Lahiri का गोल्ड जूलरी कलेक्शन? बेटे ने बनाया यह खास प्लान

दिलचस्प बात ये है कि इस प्रदर्शन के दौरान कई लोग बप्पी लहरी का गाना 'जिम्मी जिम्मी आजा आजा' को इस्तेमाल कर रहे हैं. कई लोग फनी अंदाज में हाथ में कटोरा लेकर इस गाने के बोल दोहरा रहे हैं. लोगों के ऐसा करने के पीछे एक वजह है.

TikTok पर वायरल हुआ Bappi Lahiri का ये गाना

चीन के सोशल मीडिया साइट 'दोयूयिन' (टिकटॉक का चीनी नाम) पर बप्पी लहरी के गाने को बैकग्राउंड में लेकर कई लोग वीडियोज शेयर कर रहे हैं. इस वीडियो में बप्पी दा के गाने के बोलों का मैंडरिन में मतलब निकाला जा रहा है. मंडारीन भाषा में 'जि मी, जि मी' का मतलब होता है 'मुझे चावल दो, मुझे चावल दो'. यही वजह है कि लोग हाथ में बर्तन लिए उसकी तरफ इशारा करते हुए इस गाने को गा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- एक्ट्रेस अदा शर्मा ने Bappi Lahiri पर किया ऐसा पोस्ट, Photo देख लोग बोले- शर्म करो

सरकार से नाराज हैं लोग

ऐसे वीडियोज से जाहिर है कि लॉकडाउन के दौरान चीन में खाद्यान्न की कमी की कितनी बुरी हालत है और इसकी वजह से सरकार के खिलाफ लोगों में खूब नाराजगी भी है. बता दें कि बप्पी लहरी का गाना 'जिम्मी जिम्मी आजा आजा' 1982 में आई फिल्म 'डिस्को डांसर' में सुनाई दिया था. इस गाने को सिंगर पार्वती खान और विजय बेनेडिक्ट ने गाया था.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

bappi lahiri China Lockdown China Protest bappi lahiri songs