Besharam Rang Controversy: Smriti Irani ने भी पहनी थी 'भगवा बिकिनी', TMC नेता ने शेयर किया 24 साल पुराना Video

Written By श्रेया त्यागी | Updated: Dec 17, 2022, 11:23 AM IST

Deepika Padukone Bikini Controversy ने अब एक नया मोड़ ले लिया है. मामले को लेकर TMC प्रवक्ता ने Smriti Irani का एक पूराना वीडियो शेयर किया है.

डीएनए हिंदी: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म पठान  (Pathaan) के पहले गाने 'बेशर्म रंग' (Besharam Rang) को लेकर उठा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. गाने में दीपिका पादुकोण की भगवा रंग की बिकिनी (Deepika Padukone Bikini Controversy) पर भी खूब बवाल मच रहा है. बीजेपी (BJP) से लेकर विश्व हिंदू परिषद तक कई संगठन फिल्म का विरोध कर चुके हैं. इन सब के बीच अब तृणमूल कांग्रेस (TMC) के प्रवक्ता रिजू दत्ता ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) का एक पूराना वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में केंद्रीय मंत्री भी भगवा रंग के कपड़ों में कैटवॉक करती नजर आ रही हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो स्मृति ईरानी का ये वीडियो अबसे करीब 24 साल पुराना है जिसे लेकर TMC नेता ने अब भाजपा (BJP) पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं. वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'बेशर्म रंग में भगवा रंग की बिकनी के लिए शाहरुख खान का बहिष्कार करने वाले बॉयकॉट स्क्वाड के बेवकूफों को तत्काल स्मृति ईरानी का बहिष्कार करना चाहिए. उन्होंने भी तो 'भगवा बिकिनी' पहनी थी लेकिन अब वो केंद्रिय कैबिनेट मंत्री हैं. उनपर कोई कार्रवाई क्यों नहीं?'

यह भी पढ़ें- 'जहां लगे ये फिल्म उस थिएटर को फूंक दो,' दीपिका-शाहरुख के 'बेशर्म रंग' गाने पर फूटा अयोध्या के संत का गुस्सा  

रिजू दत्ता ने आगे लिखा, 'मैं बता दूं कि मुझे इस बात से कोई परेशानी नहीं है. ईरानी ने 1998 के पेजेंट में क्या पहना था या अब वो क्या पहन रही हैं ये उनका अधिकार है और उन्हीं की च्वाइस है. मेरी लड़ाई तो नैतिक पुलिसिंग और भाजपा के कटु नेताओं द्वारा अन्य नहिलाओं के प्रति घृणा फैलाने वालों के खिलाफ है.' TMC नेता ने कहा कि भवगा रंग पर उन्हें अधिकार किसने दिया? 

यहां देखें Smriti Irani का वीडियो-

 

 

इधर, इस वीडियो के सामने आने के बाद भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी ने TMC नेता पर पलटलार किया है. लॉकेट चटर्जी ने कहा, 'मैं इसकी निंदा करती हूं. उनकी सीएम (ममता बनर्जी) भी एक महिला हैं और बावजूद इसके उनके मन में महिलाओं को लेकर कोई सम्मान नहीं है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि वे ऐसी महिला के पुराने वीडियो का इस्तेमाल कर रहे हैं जो आज सफलतापूर्वक अपना काम कर रही हैं.'

यह भी पढ़ें- Besharm Rang: दीपिका-शाहरुख को किसने पहनाए ऐसे हॉट कपड़े, चारों तरफ है चर्चा

क्यों छिड़ा विवाद?
दरअसल, 'बेशर्म रंग' के रिलीज होने के दो दिन बाद इसपर आपत्ति जताते हुए मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra ) ने कहा था कि इस गाने में पहनावा 'आपत्तिजनक' है. नरोत्तम मिश्रा ने कहा, 'पहली नजर में गाने में कॉस्ट्यूम आपत्तिजनक हैं. साफ दिख रहा है कि फिल्म 'पठान' के गाने को गलत मानसिकता के साथ शूट किया गया है.'

नरोत्तम मिश्रा ने कहा था, 'मुझे नहीं लगता कि ये सही है इसलिए मैं फिल्म के निर्माताओं से इसे ठीक करने के लिए कहूंगा. इससे पहले भी दीपिका पादुकोण JNU (जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय) में 'टुकड़े टुकड़े गैंग' के समर्थन में आई थीं और इससे उनकी मानसिकता पहले भी सबके सामने आ चुकी है. मेरा मानना ​​है कि इस गाने का नाम 'बेशरम रंग' भी अपने आप में आपत्तिजनक है जिस तरह केसरिया और हरा पहना गया है, इसमें सुधार की आवश्यकता है. अगर ये सुधार नहीं किए गए तो हमें सोचना होगा कि मध्य प्रदेश में फिल्म को रिलीज करने की अनुमति दी जानी चाहिए या नहीं.'    

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.