Bholaa Box Office Collection: पहले दिन Ajay Devgn की फिल्म ने की अच्छी कमाई, नहीं पार कर पाई Drishyam 2 का रिकॉर्ड

Written By सौभाग्या गुप्ता | Updated: Mar 31, 2023, 07:46 AM IST

Bholaa Official Teaser: फिल्म भोला का टीजर

Bholaa Box Office Collection: Ajay Devgn स्टारर फिल्म बीते दिन थिएटर्स में रिलीज हो गई. इस फिल्म को लोगों ने काफी प्यार दिया है.

डीएनए हिंदी: Bholaa Box Office Collection: अजय देवगन (Ajay Devgn) और तबू (Tabu) की फिल्म 'भोला' (Bhola) ने 30 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है. इस फिल्म का उनके फैंस को बेसब्री से इंतजार था. पहले दिन फिल्म को लेकर लोगों में उत्साह देखने को भी मिला. सोशल मीडिया पर फैंस के अलावा क्रिटिक्स भी उनकी फिल्म की तारीफ कर रहे हैं. इसी बीच फिल्म के फर्स्ट डे के कलेक्शन के आंकड़े भी सामने आ गए हैं. आइए जानते हैं कि फिल्म ने ओपनिंग डे पर कितनी कमाई की है. 

अजय देवगन की फिल्म भोला एक एक्शन एंटरटेनर है. ये 100 करोड़ से ज्यादा के बजट में बनी एक महंगी फिल्म है जो तमिल हिट फिल्म कैथी की रीमेक है. इसने एडवांस बुकिंग में भी ठीक ठाक कमाई की थी. एडवांस बुकिंग के बाद अंदाजा लगाया जा रहा था कि ये फिल्म पहले दिन अच्छा बिजनेस कर सकती है. अब पहले दिन का कलेक्शन सामने आ चुका है. 

शुरुआती अनुमान के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन 10-11 करोड़ रुपये बटोरे हैं. अपनी रिलीज के पहले दिन भोला ने 11.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. ऐसे में मेकर्स को शनिवार और रविवार से काफी उम्मीदें है. 

ये भी पढ़ें: Bholaa Twitter Review: Ajay Devgn की धांसू एक्शन वाली इस फिल्म को देखने का कर रहे हैं प्लान, तो आपके काम की है ये खबर

आपको बता दें कि 10 साल पहले, मार्च में अजय देवगन की फिल्म हिम्मतवाला रिलीज हुई थी. फिल्म सुपर फ्लॉप रही और इसी कारण काफी चर्चा में रही. हालांकि उस फिल्म ने पहले दिन करीब 12 करोड़ रुपये बटोरे थे.

वहीं दृश्यम 2 की बात करें तो इस फिल्म ने पहले दिन 15.38 करोड़ की कमाई की थी. फिल्म की शुरुआत भले ही धीमी रही हो पर इसने बाद में कई रिकॉर्ड तोड़े और 2022 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बन गई थी. 

ये भी पढ़ें: Ajay Devgn का डबल धमाका, Bholaa की रिलीज के दिन जारी किया अपनी एक और फिल्म Maidaan का टीजर, देखें यहां

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.