कार्तिक आर्यन की हॉरर कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया 3 (Bhool Bhulaiyaa 3) एक नवंबर (शुक्रवार) को रिलीज हो रही है. इसी दिन अजय देवगन की सिंघम अगेन (Singham Again) भी दस्तक दे रही है. दोनों फिल्मों की बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिलेगी. हालांकि, एडवांस बुकिंग के मामले में Bhool Bhulaiyaa 3 ने धमाका कर दिया है. इस फिल्म की हर घंटे लगभग 833 टिकटें बुक हो रही हैं.
फैंस इस फिल्म को देखने को बेताब नजर आ रहे हैं. लंबे समय से सूनी पड़ी सिनेमाघरों की खिड़कियां दर्शकों की भीड़ से भरनी वाली हैं. कार्तिक आर्यन स्टारर 'भूल भुलैया 3' की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है, जबकि अजय देवगन की 'सिंघम अगेन' की प्री-सेल्स बुकिंग अभी चालू नहीं हुई है. लेकिन कुछ सिनेमाघर Singham Again की अपने स्तर पर एडवांस बुकिंग कर रहे हैं.
पिछले 24 घंटों में भूल भुलैया 3 ने 21,000 से ज्यादा टिकटें बेचने में कामयाबी हासिल की है. एडवांस बुकिंग के बावजूद फिल्म ने शाम 4 से 5 बजे के बीच BMS पर 1.2 हजार से ज्यादा टिकटें बेची.
1500 रुपये में बिकी एक टिकट
बताया जा रहा है कि कार्तिक आर्यन की इस हॉरर-कॉमेडी फिल्म का क्रेज इतना नजर आ रहा है कि प्रति घंटे लगभग 833 टिकटें बेची गई. भूल भुलैया 3 के लिए सबसे ज्यादा महंगी टिकट नोएडा के Wave Mall में बिकी, जहां एक टिकट की कीमत 1500 रुपये तक बेची गई.
हालांकि, यह कुछ प्रीमियम सीटों के लिए Platinum Category तक ही सीमित है. बाकी टिकटें फिलहाल 300 से 500 रुपये के बीच में हैं. उम्मीद है कि पूरी बुकिंग शुरू होने के बाद टिकटों की बिक्री में तेजी से बढ़ोतरी होगी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.