Bhool Bhulaiyaa 3 के मेकर्स को लगा झटका, सिंगल डिजिट में पहुंच गई फिल्म की कमाई

Written By सौभाग्या गुप्ता | Updated: Nov 07, 2024, 10:35 AM IST

Bhool Bhulaiyaa 3

Kartik Aaryan की फिल्म Bhool Bhulaiyaa 3 बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है. हालांकि पहले बुधवार को ही इसकी कमाई सिंगल डिजिट में पहुंच गई है.

2024 की मोस्ट अवेटेड हॉरर कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया 3 पिछले हफ्ते सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. कार्तिक आर्यन स्टारर की टक्कर उसी दिन अजय देवगन की सिंघम अगेन के साथ हुई थी. बावजूद इसके फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मजबूत पड़क बनाई थी और ओपनिंग डे से लेकर पहले वीकेंड तक में अच्छी कमाई की. हालांकि बुधवार का आंकड़ा देख मेकर्स के पसीने जरूर छूट सकते हैं. आइए जानते हैं 6वें दिन इसने कितनी कमाई की है.

अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी फिल्म भूल भुलैया 3 ने अपने पहले बुधवार को 35% की बड़ी गिरावट देखी है. छठे दिन बॉक्स ऑफिस पर इसने सिंगल डिजिट कमाई की. जी हां, बुधवार को फिल्म ने सिर्फ 9.5 करोड़ रुपये कमाए. इसी के साथ इसका कुल कलेक्शन अब 140 करोड़ रुपये हो गया है और ये अब 150 करोड़ रुपये कमाने की ओर बढ़ रही है.

भूल भुलैया 3 को दिवाली पर रिलीज किए जाने का फायदा मिला था. तीन दिनों के भीतर ही इसने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया था. फिलहाल इसकी कमाई सिंघम अगेन से कम ही रही है. ऐसे में मेकर्स की नजरें अब आने वाले वीकेंड पर टिकी हैं. उम्मीद है कि दूसरे वीकेंड पर ये फिल्म अच्छी कमाई करेगी. 

ये भी पढ़ें: Kartik Aaryan की इन 10 फिल्मों ने ओपनिंग डे मचाया धमाल, की धमाकेदार कमाई

बता दें कि भूल भुलैया 3 ने पहले दिन 35.5 करोड़ रुपये कमाए थे और हर दिन इसकी कमाई अच्छी रही पर वीकडेज पर इसकी कमाई धीमी हो गई. ऐसे में करीब 150 करोड़ रुपये के बजट में बनी ये फिल्म जल्द अपनी लागत कमा लेगी. 

ये भी पढ़ें: इन 8 Indian फिल्मों ने पहले दिन की थी धांसू कमाई, Singham Again और BB3 है काफी पीछे

इस फिल्म में कार्तिक आर्यन रूह बाबा के रोल में नजर आए. वहीं इस बार दो-दो मंजुलिका नजर आईं जिनके किरदार में विद्या बालन और माधुरी दीक्षित ने निभाया. इसमें तृप्ति डिमरी, राजपाल यादव, विजय राज, अश्विनी कालसेकर, राजेश शर्मा, संजय मिश्रा सहित कई स्टार्स शामिल थे.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.