आसमान छू रहे हैं Bhool Bhulaiyaa 3 के टिकट के दाम, प्राइज सुनकर चौंक जाएंगे

Written By सौभाग्या गुप्ता | Updated: Oct 30, 2024, 05:04 PM IST

Bhool Bhulaiyaa 3

Bhool Bhulaiyaa 3 को लेकर काफी बज है. वहीं अब फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो गई है और इसी बीच Kartik Aaryan की इस फिल्म के महंगी टिकट के दाम ने लोगों को हैरान कर दिया है.

सिनेमाघरों में इस साल दिवाली के मौके पर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan), विद्या बालन (Vidya Balan) की फिल्म भूल भुलैया 3 (Bhool Bhulaiyaa 3) रिलीज हो रही है. इसकी टक्कर अजय देवगन (Ajay Devgn) और रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) की फिल्म सिंघम अगेन (Singham Again) से होगी. ऐसे में दोनों फिल्मों के क्लैश को लेकर काफी बज है. इन सबके बीच दोनों की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो गई है पर क्या आप जानते हैं कि भूल भुलैया 3 के सबसे महंगे टिकट का दाम कितना है. 

न्यूज18 शोशा की खबर की मानें तो ज्यादातर शहरों में टिकट की कीमत 100 रुपये से शुरू होती है. हालांकि, फिल्म की सबसे महंगी टिकट की कीमत 2700 रुपये है. खबर के मुताबिक BookMyShow पर भूल भुलैया 3 की सबसे महंगी टिकट मुंबई में बिकी है जिसकी कीमत 2,700 रुपये है. ये टिकट BKC में Maison PVR: Jio World Drive पर उपलब्ध है.

इस मामले में दिल्ली-एनसीआर भी पीछे नहीं है. रिपोर्ट की मानें तो भूल भुलैया 3 के लिए दिल्ली में सबसे महंगी टिकट की कीमत 2,400 रुपये है. इसे पीवीआर डायरेक्टर कट, एंबियंस मॉल में बेचा जा रहा है.

ये भी पढ़ें: इस Mystery Girl को डेट कर रहे हैं Kartik Aaryan? Vidya Balan ने खोली पोल

बता दें कि भूल भुलैया 3 की एडवांस बुकिंग ओपन हो चुकी है और लोग जोरो-शोरों से पहले दिन की टिकट बुक कर रहे हैं. कई फैंस ने  दिल्ली, मुंबई, बैंगलुरू, चेन्नई सहित कई राज्यों में पहले दिन के टिकट बुक कर लिए हैं. एडवांस बुकिंग की बात करें तो बुधवार सुबह से ही भूल भुलैया 3 की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई थी और बुधवार दोपहर तक इसके लगभग 33,000 टिकटें बिक चुके हैं जिससे इसकी कमाई करोड़ों में हो गई है.

ये भी पढ़ें: Singham Again vs Bhool Bhulaiyaa 3: एडवांस बुकिंग में किस फिल्म का पलड़ा भारी? यहां है पूरा आंकड़ा

भूल भुलैया 3 फेमस हॉरर कॉमेडी फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त है. फिल्म में कार्तिक और विद्या बालन के अलावा माधुरी दीक्षित, तृप्ति डिमरी, राजपाल यादव और संजय मिश्रा अहम रोल में है. फिल्म का निर्देशन अनीस बज्मी ने किया है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.