अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म सिंघम अगेन (Singham Again) और कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की फिल्म भूल भुलैया 3 (Bhool Bhulaiyaa 3), 1 नवंबर यानी कि दिवाली के मौके पर रिलीज हुई थी. दोनों फिल्मों को रिलीज हुए एक सप्ताह हो गया है. दोनों ही फिल्मों की शुरुआत बॉक्स ऑफिस अच्छी रही है. फिल्म ने सात दिनों में शानदार कलेक्शन किया है. सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 में से इन सात दिनों में किस फिल्म की कमाई ज्यादा है, चलिए जानते हैं इस बारे में.
रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी अजय देवगन की फिल्म ने गुरुवार को सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 8.75 करोड़ का कलेक्शन किया है. सिंघम अगेन ने अपने पहले सप्ताह में भारत में 173 करोड़ की कमाई कर ली है. वहीं, फिल्म ने अपने छठे दिन दुनिया भर में 247 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है और सात दिनों में यह आंकड़ा 255 करोड़ रुपये पहुंच गया है. सिंघम अगेन इस साल की शानदार कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बन गई है.
यह भी पढ़ें- Bhool Bhulaiyaa 3 के मेकर्स को लगा झटका, सिंगल डिजिट में पहुंच गई फिल्म की कमाई
भूल भुलैया 3 ने कमाई इतने करोड़
वहीं, कार्तिक आर्यन की हॉरर कॉमेडी भूल भुलैया 3 ने गुरुवार को भारत में सिंघम अगेन से ज्यादा कमाई की है. फिल्म ने गुरुवार के दिन 9.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. भूल भुलैया ने अपने पहले हफ्ते में भारत में कुल 158 करोड़ रुपये कमा लिए हैं और दुनिया भर में अपने छह दिनों में फिल्म ने 136 करोड़ का कलेक्शन किया है. उस मुताबिक उम्मीद की जा रही है कि फिल्म अपने सातवें दिन 240 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी है. साथ ही सिंघम अगेन 260 करोड़ तक का कलेक्शन कर सकती है.
यह भी पढ़ें- Azaad Teaser: सिंघम अगेन के बाद अजय देवगन का एक और धमाका, 2 स्टार किड्स डेब्यू को तैयार
देखा जाए तो दोनों फिल्मों में कड़ी टक्कर हो रही है. वहीं, वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें, तो सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 में ज्यादा अंतर नहीं है. दोनों ही फिल्में अभी भी सिनेमाघरों में अच्छा परफॉर्म कर रही हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.