Bigg Boss 16 में मां को देखकर रो पड़े MC Stan, अर्चना गौतम ने मांगी माफी

Written By Utkarsha Srivastava | Updated: Jan 10, 2023, 11:57 PM IST

MC Stan Mother In Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 में एमसी स्टैन की मां

Bigg Boss 16 में MC Stan की मां ने एंट्री ली और उन्हें देखकर स्टैन बेहद इमोशनल हो गए. Archana Gautam ने उनसे दिल खोलकर बात की.

डीएनए हिंदी: रिएलिटी शो बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) में इन दिनों फैमिली वीक (Family Week) चल रहा है. इस शो में इन दिनों एक एक करके सभी कंटेस्टेंट्स के घरवाले पहुंच रहे हैं. वहीं, हाल ही में एमसी स्टैन (MC Stan) की मां (MC Stan Mother) भी पहुंची हैं. एमसी स्टैन की मां से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दिख रहा है कि स्टैन अपनी मां को देखते ही रो पड़े और यही नहीं अर्चना गौतम (Archana Gautam) और शालीन भनोट (Shalin Bhanot) ने सामने से आकर स्टैन की मां से बात की और अर्चना ने माफी भी मांगी.

बिग बॉस के पिछले एपिसोड्स में साजिद खान की बहन फराह खान, शिव ठाकरे की मां, प्रियंका चाहर चौधरी के भाई, अर्चना गौतम के भाई नजर आ चुके हैं. वहीं, आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा की शो में एमसी स्टैन की मां एंट्री लेंगी. वो सबसे पहले आकर अपने बेटे को गले लगा लेंगी और इसके बाद वो बाकी घरवालों से मिलेगी. इस वीडियो में दिख रहा है स्टैन अपनी मां को गले लगाकर रो पड़े और उनकी मां के भी आंसू निकले. यगां देखें वायरल हो रहा ये वीडियो-

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 16: Sajid Khan को गले लगाकर फूट-फूटकर रोने लगीं फराह खान, 'मंडली' को लेकर कह दी ऐसी बात

इस वीडियो में दिख रहा है कि बिग बॉस जैसे ही घरवालों के फ्रीज पोजीशन से रिलीज करते हैं, वैसे ही कंटेस्टेंट अर्चना गौतम और शालीन भनोट, एमसी स्टैन की मां से मिलने पहुंच जाते हैं. अर्चना आते ही सबसे पहले उनसे माफी मांगती हैं और इसके बाद शालीन भी कान पकड़कर माफी मांगते हैं. वहीं, स्टैन की मां कहती हैं कि झगड़े में एक-दूसरे को सबकुछ बोले लेकिन एक-दूसरे के माता-पिता को मत लाओ. ये अच्छा नहीं है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss स्टार Mahek Chahal की निमोनिया की वजह से बिगड़ी हालत, वेंटिलेटर पर रखी गईं एक्ट्रेसhttps://www.dnaindia.com/hindi/entertainment/bollywood/news-bigg-boss-fame-mahek-chahal-suffering-pneumonia-actress-put-ventilator-life-support-4069968

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.