डीएनए हिंदी: बिग बॉस 17(Bigg Boss 17) की शुरुआत 15 अक्टूबर को कलर्स टीवी पर हुई है. इस शो में कई बेहतरीन और जाने माने कंटेस्टेंट देखे गए हैं. इन सभी के बीच ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा(Priyanka chopra) की बहन मन्नारा(Mannara Chopra) भी बिग बॉस 17 में पहुंची हैं, जो कि अपने एंटरटेनिंग अंदाज से लोगों का दिल जीत रही हैं. मन्नारा को शो में काफी पसंद किया जा रहा है. वहीं, मन्नारा के बिग बॉस में पहुंचने पर उनकी बहन प्रियंका सपोर्ट करती हुई नजर आई हैं.
दरअसल, हाल ही में प्रियंका ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने पोस्ट में उस दौरान की फोटो शेयर की है, जब प्रियंका चोपड़ा मिस वर्ल्ड का खिताब जीती थीं. इस दौरान मन्नारा काफी छोटी थीं. प्रियंका तस्वीर में मन्नारा को हग करके खड़ी हैं और एक्ट्रेस के सिर पर मिस वर्ल्ड का ताज सजा हुआ है. वहीं, मन्नारा शॉर्ट हेयर में क्यूज नजर आ रही हैं. इस पोस्ट के कैप्शन में प्रियंका ने लिखा है- थ्रोबैक टू लाइफ, मन्नारा गुड लक, लिटल वन.
ये भी पढ़ें- Parineeti-Raghav की शादी में शामिल नहीं होंगी Priyanka chopra? स्पेशल पोस्ट कर कही ये बात
नोमिनेशन के बाद रोते हुए नजर आईं मन्नारा
आपको बता दें कि मन्नारा को हाल ही में बिग बॉस के घर से बेघर करने के लिए कई कंटेस्टेंट ने उन्हें वोट दिया है. दरअसल, बिग बॉस ने सभी कंटेस्टेंट से कहा था कि उस प्रतियोगी को वोट करें, जो उनके हिसाब से गलत कास्टिंग ह. जिसके बाद ऐश्वर्या शर्मा,नील भट्ट,ईशा और विक्की जैन ने मन्नारा का नाम लिया था. जिसके बाद से मन्नारा काफी ज्यादा उदास हो गई थीं और लगातार रोते हुए नजर आई थीं. वह विक्की जैन के द्वारा उनका नाम लेने पर भी काफी दुखी थी.
ये भी पढ़ें-Bigg Boss 17: Munawar Faruqui ने किसे दी धमकी? बोले 'आंखे दिखाकर बात नहीं करना'
मन्नारा को मिली सबसे ज्यादा वोटिंग
हालांकि दर्शकों को मन्नारा काफी पसंद आ रही हैं. दर्शक मन्नारा चोपड़ा की जमकर तारीफ करते हैं और लोगों का कहना है कि वो अच्छी और क्यूट है. दर्शकों का मानना है कि मन्नारा एकदम रियल है. हालांकि इस वोटिंग में मन्नारा के अलावा अभिषेक कुमार और नाविद सोले का नाम भी शामिल है, जो मन्नारा की तरह नॉमिनेट हुए हैं. वहीं, दोनों कंटेस्टेंट में मन्नारा वोटिंग लाइन में सबसे आगे हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.