मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसे Abdu Rozik? ED ने भेजा बुलावा, आलीशान रेस्टोरेट से जुड़ा है मामला

Written By Utkarsha Srivastava | Updated: Feb 27, 2024, 01:12 PM IST

Abdu Rozik Summoned By ED, Restaurant Business

Abdu Rozik Summoned By ED: रिएलिटी शो बिग बॉस में नजर आ चुके अब्दू रोजिक (Abdu Rozik) का नाम एक बड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में आ रहा है.

Abdu Rozik Summoned By ED: बिग बॉस के सीजन 16 में कंटेस्टेंट बनकर मशहूर हुए अब्दू रोजिक अब भारत में सेलेब्रिटी का दर्जा पा चुके हैं. वो तजाकिस्तान के फेमस सिंगर और एक्टर हैं लेकिन अब भारत में आकर बिजनेस कर रहे हैं. इस बीच अब्दू पर एक बड़ी मुसीबत आ गई है. उनका नाम मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े एक केस में आ रहा है. अब्दू को पहले ED ने 14 फरवरी को समन भेजा था, वो केस कुछ और था लेकिन अब एक फिर से अब्दू को ED का बुलावा पहुंचा है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें इस बार मामला उनके एक रेरेस्तरां बिजनेस (Abdu Rozik Restaurant Business) से जुड़ा हुआ है, जिसमें आज ही अब्दू से पूछताछ की जाएगी.

जानकारी के मुताबिक 27 फरवरी की दोपहर 12:30 बजे अब्दू को मुंबई ED दफ्तर में पूछताछ के लिए बुलाया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये केस एक्टर के रेस्टोरेंट्स बिजनेस से जुड़ा हुआ है. अब्दू ने बिग बॉस 16 में नाम कमाने के बाद मुंबई में 'बुर्गिर' नाम से लग्जरी रेस्टोरेंट खोला था. इस रेस्तरां में एक दूसरी कंपनी का पैसा भी लगा है, जिसके बारे में पता चला है कि वो ड्रग्स का कारोबार करती है. इसी सिलसिले में पड़ताल करने के लिए अब्दू को प्रवर्तन निदेशालय ने पूछताछ के लिए बुलाया है. अब्दू के वकील का कहना है कि उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग केस में गवाह बनने के लिए ED ने समन किया है.

ये भी पढ़ें- Abdu Rozik के इस बेडरूम वीडियो ने मचाया बवाल, देख भड़के फैंस

इससे पहले भी अब्दू को ईडी ने समन भेजा था. इसी साल 14 फरवरी को उनसे पूछताछ की गई थी. इस केस में आगे की डिटेल सामने आनी अभी बाकी है. बता दें कि अब्दू ने बेहद कम उम्र में बेशुमार दौलत और शोहरत कमा ली है. वो लग्जरी लाइफ स्टाइल के लिए पहचाने जाते हैं लेकिन एक वक्त पर उन्होंने भी आर्थिक तंगी में जिंदगी गुजारी है. अब्दू सिंगिंग और एक्टिंग टैलेंट, रिएलिटी शोज, म्यूजिक वीडियोज, सोशल मीडिया के जरिए तगड़ी कमाई करते हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.