बॉबी देओल पर टूटा दुखों को पहाड़, सासू मां के निधन से शोक में डूबा परिवार

Written By Utkarsha Srivastava | Updated: Sep 04, 2023, 07:24 PM IST

Bobby Deol Mother In Law Passed Away: बॉबी देओल की सासू मां का निधन

Bobby Deol की पत्नी Tanya Deol की मां का निधन हो गया है. इस दुखद खबर से देओल परिवार शोक में डूबा है.

डीएनए हिंदी: अभिनेता बॉबी देओल (Bobby Deol) के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी सासू मां (Bobby Deol) मर्लिन आहूजा (Marlene Ahuja) का निधन हो गया है. बॉबी देओल की पत्नी तान्या अपनी को खोने के दर्द से गुजर रही हैं. बॉबी भी अपनी सासू मां के बेहद करीब थे और सोशल मीडिया पर उनके साथ खास मौकों पर तस्वीरें पोस्ट करते दिखाई देते थे. इस दुख की घड़ी में पूरा देओल परिवार एक साथ खड़ा है. मर्लिन लंबे समय से बीमार थीं और उन्होंने रविवार की शाम इस दुनिया को अलविदा कह दिया.

बॉबी देओल की पत्नी तान्या की मां मर्लिन लंबे समय से बीमारी से जूझ रही थीं. मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि उम्र संबंधी बमारियों को लेकर उनका इलाज चल रहा था. इसी वजह से वो 'गदर 2' की सक्सेस पार्टी में शामिल नहीं हो पाई थीं. लंबी बीमारी के बाद उनका निधन हो गया. मर्लिन मुंबई में ही रहती थीं और तान्या के अलावा और उनके दो और बच्चे थे. इस दुख की घड़ी में सभी भाई- बहन और पूरा देओल परिवार एक- दूसरे को संभाल रहा है. इन खबरों पर देओल परिवार की ओर से कोई स्टेटमेंट नहीं आया है.

.

ये भी पढ़ें- गदर 2 का कमाल, पहली बार सौतेले भाई सनी और बॉबी को राखी बांधेंगी हेमा मालिनी की बेटियां?

तान्या की मां मर्लिन एक बिजनेसवुमन थीं. यही वजह है कि उनकी बेटी की भी दिलचस्पी बिजनेस में रही. बता दें कि बॉबी देओल ने 30 मई 1996 को तान्या आहूजा से शादी की थी. तान्या, फैशन, इंटीरियर और फर्नीचर ब्रांड जैसे बिजनेस में इन्वेस्ट करती हैं. उन्होंने कई फिल्मों के लिए कॉस्ट्यूम भी डिजाइन किए हैं. बॉबी कई इंटरव्यू में ये बता चुके हैं कि किस तरह तान्या, मुश्किल दौर में हमेशा उनके साथ खड़ी रहीं. बॉबी और तान्या की शानदार कैमिस्ट्री उनके सोशल मीडिया पोस्ट में साफ नजर आती है.

ये भी पढ़ें- सालों बाद फिल्म इंडस्ट्री को लेकर छलका धर्मेंद्र का दर्द, यूं बयां की मन की बात

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.