Ajay Devgn Purchases 5 Office: अजय देवगन ने मुंबई में खरीदे 5 ऑफिस स्पेस, कीमत जानकर उड़ जाएंगे आपके होश

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jul 04, 2023, 09:36 AM IST

Ajay Devgn Purchased New Property: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन उन चुनिंदा स्टार्स में से हैं जिनके पास मुंबई ही नहीं मुंबई के बाहर भी कई प्रॉपर्टी हैं. हाल में उन्होंने एक प्रॉपर्टी ली हैं जिसके चलते वे दोबारा से सुर्खियों में आ गए हैं. 

डीएनए हिंदीं: बॉलीवुड में पिछले 2 दशकों से भी ज्यादा समय से अपनी एक्टिंग और एक्शन से सबका दिल जीतने वाले अजय देवगन की बात ही कुछ और है. वे रियल लाइफ में जितने ग्राउंडेड नजर आते हैं उतना ही अपने काम और इनवेस्टमेंट को लेकर सीरियस भी रहते हैं. अजय देवगन ने पिछले कई सालों में बहुत सारी हिट फिल्में दी. हाल ही में भोला फिल्म की ग्रैंड सक्सेस के बाद स्टार ने एक नई प्रॉपर्टी  ली है. ये प्रॉपर्टी  मुंबई के अंदर ही है. इस प्रॉपर्टी में ऐसा क्या खास है जिसको लेकर वे दौबारा से सुर्खियों में छा गए हैं आइए जानते हैं.

ये भी पढ़ें:- Prabhas की सालार का है केजीएफ के रॉकी भाई से कनेक्शन, कुछ ऐसे जुड़े हैं दोनों फिल्मों के तार

45 करोड़ की प्रॉपर्टी , 1 करोड़ रुपये स्टांप ड्यूटी
अजय देवगन ने मुंबई में एक प्रॉपर्टी  ली है जिसकी कीमत करीब 45 करोड़ रुपये है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अजय ने यह प्रॉपर्टी मुंबई के पॉश एरिया अंधेरी वेस्ट में ली है. आपको बता दें कि यह ऑफिस स्पेस है जोकि 13,293 स्क्वॉयर फीट में फैला है और इसकी पहली यूनिट में 8,405 स्क्वायर फीट का बिल्डअप एरिया है. यह प्रॉपर्टी ओशिवारा की सिग्नेचर बिल्डिंग में 16वीं मंजिल पर है. कुछ रिपोर्टेस का कहना है कि इस प्रॉपर्टी की कीमत 30 करोड़ 35 लाख रुपये है जिस पर अजय देवगन ने 1 करोड़ 82 लाख रुपये की स्टांप ड्यूटी अलग से भरी है. 

एक नहीं 5 कमर्शियल ऑफिस खरीदें
आपको बता दें कि ओशिवारा की सिग्नेचर बिल्डिंग में अजय ने देवगन ने 4,893 वर्ग फीट बिल्ड-अप एरिया में फैली 17वीं मंजिल पर 14.74 करोड़ रुपये में दो ऑफिस यूनिट्स और भी खरीदी. जिस पर उन्होंने 88.44 लाख रुपये की स्टांप ड्यूटी भरी हैं. आपको बता दें कि ये प्रॉपर्टी  अजय देवगन के असली नाम वीरेंद्र देवगन पर 19 अप्रैल 2023 को रजिस्टर्ड किए गए थे. इनकी रजिस्ट्री काजोल के मुंबई में 16 करोड़ 5 लाख रुपये के खरीदे गए घर के बाद कराई गई थी.

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.